राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुरः भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व राजमाता विजयाराजे सिंधिया की मनाई जयंती - former Rajmata Vijayaraje Scindia

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की मां विजयाराजे सिंधिया की शनिवार को जयंती मनाई गई. इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दी.

former Rajmata Vijayaraje Scindia,विजयाराजे सिंधिया जयंती मनाई

By

Published : Oct 12, 2019, 6:49 PM IST

जोधपुर.भारतीय जनता पार्टी की संस्थापक सदस्यों में से एक पूर्व राजमाता विजयाराजे सिंधिया की शनिवार को जिले में जयंती मनाई गई. इस मौके पर जोधपुर भाजपा के जिला अध्यक्ष जगत नारायण जोशी ने बताया कि पूर्व राजमाता जनसंघ और भाजपा की संस्थापक सदस्यों में से एक रही है.उनकी जयंती के अवसर पर उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दी गई.

कार्यकर्ताओं ने पूर्व राजमाता विजयाराजे सिंधिया की मनाई जयंती

पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवसः छात्राओं ने एक दिन के लिए संभाला पिंक सिटी का प्रशासन...कलेक्टर और एडीएम बनीं

शहर के रेजिडेंसी रोड स्थित पूर्व राजमाता विजय राजे सिंधिया के स्टेचू पर कार्यकर्ताओं ने श्रमदान किया.उसके बाद उनकी मूर्ति का चंदन से अभिषेक किया गया. बता दें कि जिले की बड़ी कृषि उपज मंडी का नामकरण भी सिंधिया के नाम पर किया गया है और वहां भी उनकी एक प्रतिमा स्थापित की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details