बिलाड़ा (जोधपुर).महामारी के इस दौर में तस्करी पर रोक लगाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत खेड़ापा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ परिवहन करते हुए 90 किलो डोडा पोस्त के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक जब्त किए गए डोडा पोस्त की कीमत करीब 5 लाख है. वहीं पुलिस की गिरफ्त में आए तस्कर बिलाड़ा, पीपाड़ शहर और डागियावास थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुनाथ गर्ग, भोपालगढ़ वृताधिकारी धर्मेंद्र डुकिया के निर्देशन में खेड़ापा थानाधिकारी केशाराम बांता और टीम ने की.
पढ़ेंःमजदूर भी देश के नागरिक हैं, यूपी पुलिस को उन्हें नहीं रोकना चाहिए था: श्रम सचिव नीरज के पवन
पुलिस के मुताबिक हतुण्डी से नादिया खुर्द जाने वाली सड़क पर नाकाबंदी की गई थी. इस दौरान कार में सवार होकर आ रहे तस्कर पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे. लेकिन पुलिस ने पीछा कर उन लोगों को पकड़ लिया. तलाशी के दौरान पुलिस ने उनकी कार से करीब 90 किलो अवैध डोडा पोस्त जब्त की. पुलिस ने जानकारी दी कि प्रेम कुमार पुत्र बलदेवराम बिश्नोई निवासी रामड़ावास पुलिस थाना पीपाड़ शहर, रवि पुत्र भीयाराम रावर पुलिस थाना बिलाड़ा और भेराराम पुत्र छोगाराम निवासी कोकुण्डा पुलिस थाना डागियावास को गिरफ्तार किया गया है.