बालेसर (जोधपुर).भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने गुरुवार को रिश्वत लेने के आरोप में बालेसर पंचायत समिति कार्यालय में कार्यरत एलडीसीम और बिचौलिये को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके कब्जे से रिश्वत के रूप में दिया गया 50 हजार रुपए का चेक भी बरामद किया है.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भोपालसिंह लखावत ने बताया कि, परिवादी करणसिंह पुत्र गंभीर सिंह निवासी सांकड़ा तहसील पोकरण ने मंगलवार को जोधपुर एसीबी कार्यालय में एक मामला दर्ज कराया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि, उसकी फर्म मैसर्स जुझांर कंस्ट्रक्शन कंपनी ने वर्ष 2016-17 में सामग्री सप्लाई के लिए धरोहर राशी के तौर पर 1.50 लाख रुपए जमा कराए थे. जिसके अब वो वापस लेना चाहता था. लेकिन, 2018 से पंचायत समिति बालेसर में संस्थापन शाखा की कार्य देख रहीं एलडीसी रानी चौधरी ने उक्त धरोहर राशी लोटाने के लिए 50 हजार रुपए की रिश्वत राशी का चेक ऑडिट के नाम पर अपने दलाल सुरेश कच्छवाह को देने के लिए कहा.