राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टोल नाके पर विवाद के बाद मचाई तोड़फोड़, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस कर रही तलाश - जोधपुर न्यूज

जोधपुर शहर में नगर टोल नाके पर लेनदेन की बात को लेकर विवाद हो गया. वहीं इस से गुस्साए लोगों ने टोल के कंट्रोल रूम में तोड़फोड़ मजा दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों की तलाश कर रही है.

जोधपुर न्यूज, jodhpur news

By

Published : Sep 17, 2019, 11:05 AM IST

बालेसर (जोधपुर).बालेसर क्षेत्र के बम्बोर जसनाथ नगर टोल नाके पर कुछ लोगों ने टोल के कंट्रोल रूम में तोड़फोड़ मचा दी. बताया जा रहा है कि टोल प्लाजा पर लेनदेन को लेकर विवाद हो गया था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. वहीं पुलिस को दी गई रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

जोधपुर में टोल प्लाजा पर गुंडागर्दी

पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नेशनल हाइवे संख्या- 125 पर बम्बोर के जसनाथ नगर टोल प्लाजा पर रविवार को शाम के समय करीब 25 से 30 लोग बोलेरो में भरकर आए और टोल पर लेनदेन को लेकर विवाद हो गया.

पढ़े: जयपुर: मणिपुर के शिक्षा मंत्री टी. राधेश्याम युवा संसद में पहुंचे, कहा: देश की हर समस्या का समाधान युवा

वहीं गुस्साए लोगों ने टोल की खिड़की का कांच तोड़कर कंट्रोल रूम में घुस गए और कम्प्यूटर, कुर्सियां और शीशे तोड़कर वहां से भाग निकले. इस घटना के बाद टोल मैनेजर ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस सीसीटीवी के बिनाह पर जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details