बालेसर (जोधपुर).बालेसर क्षेत्र के बम्बोर जसनाथ नगर टोल नाके पर कुछ लोगों ने टोल के कंट्रोल रूम में तोड़फोड़ मचा दी. बताया जा रहा है कि टोल प्लाजा पर लेनदेन को लेकर विवाद हो गया था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. वहीं पुलिस को दी गई रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नेशनल हाइवे संख्या- 125 पर बम्बोर के जसनाथ नगर टोल प्लाजा पर रविवार को शाम के समय करीब 25 से 30 लोग बोलेरो में भरकर आए और टोल पर लेनदेन को लेकर विवाद हो गया.