जोधपुर. प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज जोधपुर में मिले हैं. यहां कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 31 हजार के पार पहुंच गई है. ऐसे में प्रशासन कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है. लोगों को मास्क लगाने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है. कुछ दिनों पहले जिले में प्रदेश का पहला मास्क बैंक भी खोला गया था. वहीं, जिले में अब मोबाइल मास्क बैंक की शुरुआत की गई है.शनिवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर मदनलाल नेहरा ने हरी झंडी दिखाकर तीनों विधानसभाओं के लिए एक-एक मोबाइल मास्क बैंक के वाहनों को रवाना किया.
बता दें कि, मोबाइल मास्क बैंक की समय सारणी निश्चित की गई है और स्थान में निश्चित किया गया है. जहां जाकर लोग आवश्यकता होने पर निःशुल्क मास्क प्राप्त कर सकेंगे. साथ ही प्रशासन ने इस अभियान को तय समय में पूरे शहर में लागू करने के लिए एक समय सीमा भी तय कर दी है. इस अभियान के जरिए प्रशासन ज्यादा से ज्यादा लोगों तक मास्क पहुंचाना चाहता है.