राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई, कनिष्ठ सहायक 2000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार

एसीबी जोधपुर की टीम ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए कनिष्ठ सहायक को 2000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. आरोपी कनिष्ठ सहायक ने यह रुपये एनडीपीएस के मामले की पत्रवाली जमानत के कोर्ट में पेश करने के एवज में मांगी थी. फिलहाल एसीबी मामले की जांच में जुटी.

jodhpur acb trap case, rajasthan news, jodhpur news
एसीबी जोधपुर की टीम ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की.

By

Published : Nov 11, 2020, 5:21 PM IST

जोधपुर. एसीबी जोधपुर की टीम ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए कनिष्ठ सहायक को 2000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. आरोपी कनिष्ठ सहायक ने यह रुपये एनडीपीएस के मामले की पत्रवाली जमानत के कोर्ट में पेश करने के एवज में मांगी थी. फिलहाल एसीबी मामले की जांच में जुटी. जानकारी के अनुसार, एसीबी टीम ने कार्रवाई करते हुए जोधपुर एनडीपीएस न्यायालय के लोक अभियोजक के कनिष्ठ सहायक प्रमोद कुमार जैन को 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोचा.

एसीबी जोधपुर ने कनिष्ठ सहायक को 2000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें:जयपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई, इंश्योरेंस कंपनी का दलाल 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

एसीबी को मिली थी शिकायत

परिवादी अधिवक्ता रतनाराम ने एसीबी को शिकायत दी कि मतोड़ा थाने में दर्ज एनडीपीएस मामले में आरोपी ओमप्रकाश की जमानत याचिका में मूल पत्रवाली एनडीपीएस कोर्ट में पेश करने की एवज में लोक अभियोजक के कनिष्ठ सहायक प्रमोद कुमार ने 3 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की. एक हजार की राशि पूर्व में ले ली, शेष राशि 2 हजार रुपये की मांग कर रहा है. एसीबी ने मामले का सत्यापन करने के बाद बुधवार को ट्रैप की कार्रवाई की, जिसमें परिवादी से 2 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए प्रमोद कुमार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details