राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान पुलिस ट्रेनिंग सेंटर का 55वां दीक्षांत समारोह, डीजीपी भूपेंद्रर यादव रहे मौजूद - जोधपुर खबर

राजस्थान पुलिस ट्रेनिंग सेंटर का 55वां दीक्षांत समारोह पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के सुल्तान सिंह स्टेडियम में आयोजित किया गया. इस अवसर पर सभी महिला कॉन्स्टेबल को कर्तव्य परायणता की शपथ दिलाई गई और अपनी डयूटी का निर्वहन करने की बात भी कही गई.

jodhpur 55th convocation jodhpur, rajasthan police training center jodhpur

By

Published : Aug 19, 2019, 4:11 PM IST

जोधपुर. राजस्थान पुलिस ट्रेनिंग सेंटर का 55वां दीक्षांत समारोह राजस्थान के पुलिस महानिदेशक डॉ भूपेंद्र सिंह यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया. राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के सुल्तान सिंह स्टेडियम में आयोजित इस दीक्षांत समारोह में अरपीटीसी और पीटीएस की 442 महिला कांस्टेबल पुलिस बेड़े में शामिल हुई हैं. डीजीपी डॉ भूपेंद्र सिंह यादव ने 442 महिला कॉन्स्टेबल को कर्तव्य परायणता की शपथ दिलाई और इसके साथ ही इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल स्थान हासिल करने वाली महिला कॉन्स्टेबल को सम्मानित भी किया गया.

राजस्थान पुलिस ट्रेनिंग सेंटर का 55वां दीक्षांत समारोह

पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह यादव ने परेड का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली. इसके साथ ही अपने संबोधन में शक्ति और सद्भाव का उल्लेख करते हुए उन्होने कहा कि ट्रेनिंग लेने वाले जवानो को अपने क्षेत्र में जाकर पूरे विश्वास और निष्ठा से अपनी डयूटी का निर्वहन करना चाहिए और अच्छे व्यवहार से सद्भाव भी कायम करना चाहिए. उन्होंने इस अवसर पर महिला आरक्षण का जिक्र करते हुए कहा कि जितनी महिला कॉन्स्टेबल भर्ती होनी चाहिए उतनी नहीं हो पाती है. उन्होने भर्ती होने वाली महिलायों की इस कम संख्या के कारण और भी महिलाओं से पुलिस बेड़े में आने का आह्वान किया.

यह भी पढ़ें: राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर सुरक्षा जवान तैनात

समारोह के दौरान महिला पुरूष कॉन्स्टेबल ने परेड, पीटी परेड, लेजियम, योगा, मार्शल आर्ट, कराटे का अधिकारियों के सामने प्रदर्शन कर खूब तालियां बंटोरी. इससे पूर्व समारोह में डीजी ट्रेनिंग राजीव दासोत ने राजस्थान पुलिस ट्रेंनिंग सेंटर द्वारा पिछले 1 साल में 11,000 पुलिस कांस्टेबल को बेहतरीन ट्रेनिंग दिए जाने का उल्लेख किया. इस पर उन्होने आगे कहा कि क्वालिटी ट्रेनिंग देने के कारण ही पूरे देश भर में इस संस्थान का गौरव लगातार बढ़ता जा रहा है. इस अवसर पर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के प्राचार्य डॉ विष्णु कांत ने भी प्रतिवेदन पेश करने के साथ ट्रेनिंग के अलग-अलग पहलुओं से के बारे मे जानकारी दी.

इस कार्यक्रम में रेंज आईजी सचिन मित्तल, पुलिस कमिश्नर प्रफुल्ल कुमार, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डीआईजी सवाई सिंह गोदारा,डीसीपी डॉ रवि व प्रीति चंद्रा, रेलवे एसपी ममता विश्नोई,ग्रामीण एसपी राहुल बारहठ के अलावा रिटायर पुलिस अधिकारियों ने भी शिरकत की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details