जोधपुर. राजस्थान पुलिस ट्रेनिंग सेंटर का 55वां दीक्षांत समारोह राजस्थान के पुलिस महानिदेशक डॉ भूपेंद्र सिंह यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया. राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के सुल्तान सिंह स्टेडियम में आयोजित इस दीक्षांत समारोह में अरपीटीसी और पीटीएस की 442 महिला कांस्टेबल पुलिस बेड़े में शामिल हुई हैं. डीजीपी डॉ भूपेंद्र सिंह यादव ने 442 महिला कॉन्स्टेबल को कर्तव्य परायणता की शपथ दिलाई और इसके साथ ही इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल स्थान हासिल करने वाली महिला कॉन्स्टेबल को सम्मानित भी किया गया.
पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह यादव ने परेड का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली. इसके साथ ही अपने संबोधन में शक्ति और सद्भाव का उल्लेख करते हुए उन्होने कहा कि ट्रेनिंग लेने वाले जवानो को अपने क्षेत्र में जाकर पूरे विश्वास और निष्ठा से अपनी डयूटी का निर्वहन करना चाहिए और अच्छे व्यवहार से सद्भाव भी कायम करना चाहिए. उन्होंने इस अवसर पर महिला आरक्षण का जिक्र करते हुए कहा कि जितनी महिला कॉन्स्टेबल भर्ती होनी चाहिए उतनी नहीं हो पाती है. उन्होने भर्ती होने वाली महिलायों की इस कम संख्या के कारण और भी महिलाओं से पुलिस बेड़े में आने का आह्वान किया.