Vote from Home : जोधपुर में 2897 बुजुर्गों और दिव्यांगजनों ने किया आवेदन - जोधपुर में वोट फ्रॉम होम के मतदाता
जोधपुर जिले में 2897 बुजुर्गों व दिव्यांगजनों ने घर से वोटिंग के किए आवेदन किए हैं. विधानसभा आम चुनाव के लिए मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन जारी हो चुका है. जिले में 27 लाख 35 हजार 668 मतदाता हैं.
जोधपुर.विधानसभा आम चुनाव 2023 में जिले के दस विधानसभा क्षेत्रों में कुल 27 लाख 35 हजार 688 मतदाता हैं. इनमें पुरूष मतदाता 14 लाख 29 हजार 643, महिला मतदाता 13 लाख 05 हजार 991 व थर्ड जेन्डर के 54 मतदाता हैं. निर्वाचन आयोग ने बुजुर्गों को घर बैठे मतदान कराने की पहल की है. 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग और दिव्यांग घर से ही मतदान कर सकेंगे. इसके तहत 80 साल से अधिक उम्र के 2490 व 407 दिव्यांगों ने आवेदन किया है. घर बैठे मतदान करवाने की प्रक्रिया जिला निर्वाचन विभाग शुरू करेगा.
जिला कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि जिले में सबसे अधिक मतदाता लूणी विधानसभा क्षेत्र में हैं. यहां 3 लाख 34 हजार 621 मतदाता व सबसे कम जोधपुर शहर विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 99 हजार 577 मतदाता हैं. उल्लेखनीय है कि इससे पहले निर्वाचन विभाग ने अक्टूबर में मतदाता सूची जारी की थी. उसके बाद नाम जुड़वाने का क्रम जारी था. इस एक माह में भी कुल 64011 मतदाता बढ़े हैं, जबकि पांच साल में सवा तीन लाख से ज्यादा मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है.