जोधपुर. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जेएनवीयू परिसर में नाबालिग से गैंगरेप की घटना पर एकबार फिर गहलोत सरकार की कार्यप्रणाली पर प्रहार किया. शेखावत ने कहा कि पुलिस-प्रशासन और पुलिस के अधिकारी राज्य सरकार की कठपुतली बनकर काम नहीं करें, वो सतर्कता के साथ बिना किसी दबाव से काम करें. मंगलवार को दिल्ली रवाना होने से पहले शेखावत ने कहा कि जोधपुर में शिक्षा के मंदिर में जो कुछ हुआ, वो घोर निंदनीय है, जो महिलाओं का सम्मान नहीं कर सकता और उनके साथ दुराचार करता है, वो हर समाज का अपराधी है.
उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से ऐसे कुकृत्य करने वाले सलाखों के पीछे होने चाहिए. उनको ऐसी सजा मिले कि आगे कोई भी दुराचार नहीं करे. उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में किसी भी स्तर पर राजनीति कतई उचित नहीं, लेकिन प्रदेश की सत्ताधारी सरकार के दबाव में सुरक्षा करने वाले ही इस प्रकार के गंभीर मामले को भी घुमाने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पुलिस-प्रशासन और राज्य सरकार इस प्रकार की घटना होने के बाद कुछ आरोपियों को पकड़ कर सिर्फ वाहवाही लूटने और अपनी पीठ थपथपाने के लिए काम कर रही है. जबकि होना तो यह चाहिए कि ऐसे मामलों की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि दुराचार जैसे मामलों की पुनरावृति नहीं हो.