जोधपुर. जिले में रविवार को होने वाले पंचायत उपचुनाव के लिए शानिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान दलों को जयनारायण व्यास स्मृति भवन टाउन हॉल से सुबह को रवाना किया गया. मतदान दलों को रवाना करने से पूर्व, मतदान को लेकर उन्हें प्रशिक्षण दिया गया.
शानिवार सुबह 7 बजे से मतदान दलों का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ. जिसमें मतदान दलों में जाने वाले कर्मचारियों को मतदान करवाने को लेकर पूर्ण रूप से जानकारी दी गई. प्रशिक्षण अधिकारी एनएलयू के रजिस्ट्रार सोहनलाल शर्मा और प्रभारी अधिकारी मतदान दल मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ने मतदान दलों के लिए प्रशिक्षण और ड्यूटी आदेश के अनुसार प्रशिक्षण दिया गया.
जिला परिषद उपचुनाव को लेकर मतदान दल हुआ रवाना जिला परिषद के 25 सदस्य के लिए टाउन हॉल के लोअर हाल में, पंचायत समिति सदस्य लोहावट वार्ड नंबर 10 के लिए टाउन हॉल के अपर हाल ब्लॉक प्रथम में, सरपंच मोगड़ा कला के लिए अपर हॉल द्वितीय में, वार्ड नंबर 7 के लिए अपर हॉल तृतीय में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सुबह 7 बजे रखा गया. साथ ही सुबह 9 बजे मतदान दलों की रवानगी हुई.
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि पंचायत समिति अनुसार जिला परिषद सदस्य संख्या 25, पंचायत समिति सदस्य लोहावट वार्ड नंबर 10, सरपंच मोगड़ा कला वार्ड पंच बेरु 7 के लिए कचहरी परिसर में स्थित ग्रामीण कोष कार्यालय में स्ट्रांग रूम निर्मित किया गया है. जिस से मतदान के दौरान हर ब्लॉक में नजर रखी जायेगी साथ ही मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर नियम अनुसार कार्यवाही की जाएगी.