जोधपुर.बदमाश लॉरेंस विश्नोई इन दिनों भले ही राष्ट्रीय स्तर की जांच एजेंसियों की निगरानी में हो लेकिन उसके नाम से जोधपुर में दहशत फैलाने का काम जारी है. शहर एक ज्वेलर की पत्नी को लॉरेंस के नाम से फोन करके 50 लाख की रंगदारी मांगने का मामला आया है. ज्वेलर की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शास्त्रीनगर थानाधिकारी के अनुसार क्षेत्र के सी सेक्टर में रहने वाली महिला को किसी बदमाश ने लारेंस का गुर्गा बनकर फोन किया और 50 लाख रुपए मांगे हैं. रुपए नहीं देने पर उसे उठाकर ले जाने की धमकी भी दी है. बदमाश ने 16 सितंबर की शाम को 6.54 बजे ज्वेलर की पत्नी के मोबाइल पर व्हाट्सएप काल से धमकी दी थी.
ज्वेलर सवाई सिंह जैन ने रिपोर्ट में बताया कि उसका ज्वैलरी का बिजनेस है. पूरा कारोबार पत्नी के नाम पर है. 16 सितंबर को बदमाश ने पत्नी के मोबाइल पर वाट्स एप कॉल किया और खुद को लॉरेंस का गुर्गा बताते हुए कहा कि 50 लाख रुपए भेज दो वरना उठा लूंगा. उसकी पत्नी ने इस फोन की परवाह नहीं कि लेकिन बदमाश ने एक के बाद एक कई कॉल किए. जब महिला ने उठाया तो कहा कि उसका आदमी रुपए लेने आएगा, नहीं दिए तो उठाकर के जाएगा. उसके बाद पुलिस को सूचित कर मुकदमा दर्ज करवाया है. इसकी जांच की जिम्मेदारी एसआई नारायण सिंह को सौंपी गई है.
पढ़ें जयपुर में कारोबारी को फोन पर धमकी, कहा- दो दिन में 10 लाख दो, वरना बेटे को उठा लेंगे