राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

महिला ने ज्वेलर से फेसबुक पर की दोस्ती, सोने के गहने नहीं दिए, तो दी जान से मारने की धमकी

जोधपुर शहर में एक ज्वेलर ने सोशल मीडिया पर मित्र बनी एक महिला को लेकर मामला दर्ज करवाया है. ज्वेलर का आरोप है कि महिला सोने के गहने लेना चाहती है. नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दे रही है.

Jeweller got death threat from Facebook friend when he denied giving golden ornaments
महिला ने ज्वेलर से फेसबुक पर की दोस्ती, सोने के गहने नहीं दिए, तो दी जान से मारने की धमकी

By

Published : Jul 29, 2023, 5:07 PM IST

जोधपुर. शहर में एक ज्वेलर को सोशल मीडिया पर महिला से दोस्ती करना बहुत भारी पड़ गया. फेसबुक से दोस्त बनी महिला ने सोने के गहने बनवाने को कहा और एडवांस देने के नाम पर अश्लील बातें करना शुरू कर दी. तब भी बात नहीं बनी, तो जान से मारने की धमकी दी. इस संबंध में ज्वेलर ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है.

पुलिस ने बताया कि नंदवान निवासी 54 साल के सूरजकरण सोनी की फेसबुक पर प्रिया कंवर नाम की महिला से दोस्ती हुई. प्रिया ने सोनी की पोस्ट लाइक करना शुरू कर दिया. दोनों की बात भी होने लगी. इसके बाद मौका देखकर महिला ने कहा कि उसे अपने ननद की शादी के लिए 300 ग्राम सोने के आभूषण बनवाने हैं. इसके लिए डिजाइन भेजो, ज्वेलर ने डिजाइन भेजे. बात एडवांस तक पहुंची, तो महिला ने एडवांस लेने के लिए अजमेर आने का कहा. ज्वेलर नहीं गया. इसके बाद महिला उससे अश्लील बातें करने लगी. मेसैज भी भेजे.

पढ़ें:फेसबुक पर विदेशी महिला बन युवक से की दोस्ती, भरोसे में लेकर की 7 लाख की ठगी

इस दौरान वह बातों-बातों में हदें पार करने लगी. इस पर ज्वेलर ने जवाब देना बंद कर दिया. शुक्रवार को महिला ने धमकी भरे मेसैज भेजे. इस ज्वेलर ने महिला को फेसबुक, मैसेंजर और फोन पर ब्लॉक कर दिया. इसके बाद अलग-अलग नंबर से धमकियां आने लगी. उसने ज्वेलर से एक लाख रुपए मांगे और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी. दोपहर में एक व्यक्ति ने फोन किया, जिसने खुद को अजमेर पुलिस का कांस्टेबल नागेंद्र सिंह बताया. उसने धमकी दी कि रुपए देकर मामले को रफा-दफा कर दो, नहीं तो जान से मार देंगे. थानाधिकारी दिलीप खदाव ने बताया कि ज्वेलर की रिपोर्ट पर मामला दर्ज ममाले की जांच प्रशिक्षु एसआई शिमला को दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details