जोधपुर.शहर के भीतरी क्षेत्र में दो शातिर ठगों ने दिल्ली का पुलिस अधिकारी बनकर एक व्यक्ति को ठग लिया. वे उसके पास से 6 लाख रुपए की नकदी ले गए. गनीमत रही कि पीड़ित के बेग में चांदी की एक सिल्ली और दो लाख की नकदी बच गई. पुलिस ने ज्वेलर्स की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
सदर बाजार थानाधिकारी बंशीलाल ने बताया कि नागौर में ज्वेलरी का काम करने वाले रविंद्र सोनी ने पुलिस को रिपोर्ट दी है. इसमें बताया कि उसका एक परिचित जोधपुर आ रहा था. तब उसने उसके साथ जोधपुर के ज्वेलरी व्यापारी को देने के लिए 8 लाख रुपए नकद दिए थे. इसमें 6 लाख का एक और 2 लाख का दूसरा पैकेट था. इसके साथ ही पुरानी चांदी की सिल्ली भी एक बैग में डालकर दी थी. उसका परिचित जोधपुर पहुंचा और भदवासिया से टैक्सी लेकर दूध भंडार तक आया. वहां से पैदल ही घोड़ों का चौक की तरफ उक्त बैग व्यापारी को देने के लिए गया. इसी दौरान रास्ते में एक अन्य ज्वेलर्स की दुकान के पास बाइक पर हेलमेट और मुंह पर कपड़ा बांधे दो युवक आए और उसके परिचित को रोका.