राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खुद को दिल्ली पुलिस अधिकारी बता ज्वेलरी व्यवसायी से ठगे 6 लाख रुपये, मामला दर्ज - jodhpur crime news

जोधपुर के भीतरी क्षेत्र में दो शातिर ठगों ने खुद को दिल्ली का पुलिस अधिकारी बताते हुए एक ज्वेलरी व्यापारी से 6 लाख रुपए ठग लिए. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

cheated Rs 6 lakh in Jodhpur, Jodhpur news
जोधपुर में ज्वेलर्स से ठगे 6 लाख रुपये

By

Published : Nov 11, 2021, 6:53 PM IST

जोधपुर.शहर के भीतरी क्षेत्र में दो शातिर ठगों ने दिल्ली का पुलिस अधिकारी बनकर एक व्यक्ति को ठग लिया. वे उसके पास से 6 लाख रुपए की नकदी ले गए. गनीमत रही कि पीड़ित के बेग में चांदी की एक सिल्ली और दो लाख की नकदी बच गई. पुलिस ने ज्वेलर्स की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

सदर बाजार थानाधिकारी बंशीलाल ने बताया कि नागौर में ज्वेलरी का काम करने वाले रविंद्र सोनी ने पुलिस को रिपोर्ट दी है. इसमें बताया कि उसका एक परिचित जोधपुर आ रहा था. तब उसने उसके साथ जोधपुर के ज्वेलरी व्यापारी को देने के लिए 8 लाख रुपए नकद दिए थे. इसमें 6 लाख का एक और 2 लाख का दूसरा पैकेट था. इसके साथ ही पुरानी चांदी की सिल्ली भी एक बैग में डालकर दी थी. उसका परिचित जोधपुर पहुंचा और भदवासिया से टैक्सी लेकर दूध भंडार तक आया. वहां से पैदल ही घोड़ों का चौक की तरफ उक्त बैग व्यापारी को देने के लिए गया. इसी दौरान रास्ते में एक अन्य ज्वेलर्स की दुकान के पास बाइक पर हेलमेट और मुंह पर कपड़ा बांधे दो युवक आए और उसके परिचित को रोका.

यह भी पढ़ें.बांसवाड़ा में दिनदहाड़े पेट्रोल पंप कर्मचारी से साढ़े 5 लाख रुपए की लूट

उन्होंने खुद को दिल्ली पुलिस का अधिकारी बताते हुए बैग की तलाशी लेने को कहा. जिसके बाद पीड़ित, पुलिस के नाम से हड़बड़ा गया और उसने उनको बैग दे दिया. कुछ देर बैग की चैकिंग के दौरान शातिर ठगों ने छह लाख की नकदी का पैकेट पार करते हुए बैग वापस दे दिया. इसके बाद दोनों युवक बाइक लेकर चले गए. बाद में जब वह संबंधित व्यापारी के यहां पहुंचा तो उसने बैग संभाला.

बैग में से 6 लाख रुपए की नकदी वाला पैकेट नहीं था. तब उसे ठगी के बारे में पता चला. इसके बाद पीड़ित ने सदर बाजार थाने में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगालने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details