जोधपुर. जिले के डांगियावास पुलिस थाने में एक 25 वर्षीय विधवा महिला ने अपने ही जेठ के खिलाफ डरा धमकाकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया है. जहां डांगियावास थाना पुलिस ने पीड़ित महिला की रिपोर्ट पर विधवा महिला के जेठ के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर फरार हुए जेठ की तलाश शुरू की है.
25 वर्षीय विधवा महिला द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार उसने बताया कि उसके पति की मौत 1 साल पहले हो गई थी और उसके बाद से ही महिला अपने तीन बच्चों के साथ खेत में बनी झोपड़ी में रह रही थी. साथ ही खेत में ही काम करती थी. लेकिन उसके जेठ द्वारा लगभग पिछले 1 महीने से उसके साथ दुष्कर्म किया जा रहा है. गत 28 जुलाई को रात में जेठ एक बार फिर महिला की झोपड़ी में आया और जबरन धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.