भोपालगढ़ (जोधपुर). कोरोना वायरस के लॉकडाउन के चलते इन दिनों कोरोना योद्धा के रूप में जलदाय विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी नियमित रूप से पानी की सप्लाई करते हुए लोगों को जल बचाने की घर-घर जाकर अपील करते हुए पानी की महत्ता बता रहे हैं.
गौरतलब है कि इन दिनों कोरोना वायरस के लॉकडाउन के चलते सभी शहरों और बाहर राज्यों से भी ग्रामीण भोपालगढ़ क्षेत्र में आ गए है. ऐसे में अपने घरों में रहने के कारण शौच के लिए ग्रामीणों को ज्यादा पानी की आवश्यकता होने लगी है. ऐसे में ग्रामीण पानी का दुरुपयोग भी जमकर कर रहे हैं.
जयदाय विभाग कर रहा पानी बचाने की अपील इसको लेकर जलदाय विभाग ने ग्रामीणों से पानी बचाने की अपील को लेकर एक मुहिम घर-घर चलानी शुरू की है. जलदाय विभाग भोपालगढ़ के कनिष्ठ अभियंता जयनारायण मेहरा ने बताया कि सहायक अभियंता भोपालगढ हनुमानराम चौधरी की अगुवाई में कस्बे के सभी गली-मोहल्लों में गर्मी के मौसम को देखते हुए पानी की समुचित व्यवस्था करने के साथ ही आमजन को जल बचाने की जानकारी दी जा रही है.
पढ़ें-भोपालगढ़ में भी पहुंचा कोरोना वायरस, कोसाणा गांव में एक व्यक्ति हुआ पॉजिटिव
जल है तो कल है की अपील के साथ बिना मतलब पानी को एक लीटर भी व्यर्थ नहीं बहाने को लेकर घर-घर प्रत्येक व्यक्ति से समझाइश की जा रही है. इसके साथ ही गर्मी के मौसम में कोई प्यासा ना रहे है, इसको लेकर जलदाय विभाग अपने स्तर पर व्यवस्था करने में जुट गया है.