राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर का मटका प्रकरण फिर सुर्खियों में, मृतक बालक के चाचा पर दबंगों ने किया हमला...जोधपुर रेफर - जालोर का मटका प्रकरण

जालोर के सुराणा गांव में गत दिनों एक दलित बालक के स्कूल में मटकी से पानी पीने को लेकर हुए विवाद के बाद उस परिवार पर दबंगों ने हमला कर दिया. दबंगों ने मृत बालक इंद्रकुमार के चाचा पर घात लगाकर हमला किया. गंभीर हालत में चाचा मोटाराम को जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

Dalit Man Brutally Beaten in Jalore
Dalit Man Brutally Beaten in Jalore

By

Published : Dec 13, 2022, 10:56 PM IST

पीड़ित ने क्या कहा...

जोधपुर. संभाग के जालोर के सुराणा गांव में गत दिनों एक दलित बालक के स्कूल में मटकी से पानी पीने को लेकर हुए विवाद के बाद उस परिवार पर दबंगों का कहर टूटा है. मंगलवार को गांव के दबंगों ने मृतक इंद्रकुमार बालक के चाचा (Jalore Dalit Student Death Case) मोटाराम पर घात लगाकर हमला किया. हमलावरों ने पीड़ित के दोनों पांव तोड़ दिए और सिर पर चोट आई है. पीड़ित पर कुल्हाड़ी से वार किया गया.

पीड़ित को गंभीर हालत में जालोर से जोधपुर रेफर किया गया. जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में उसका उपचार चल रहा है. मोटाराम के भाई देवाराम ने बताया कि दबंग कई दिनों से उसके भाई को धमका रहे थे कि वह मटका प्रकरण में मेरा साथ नहीं दे. इसको लेकर 4 दिन पहले स्थानीय पुलिस के पास गए थे.

उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने हमारी सुनवाई नहीं की. मंगलवार को दबंगों ने भाई को घेर कर हमला किया. इस घटना के बाद जोधपुर में पुलिस और राज्य खुफिया एजेंसियों के अधिकारी सतर्क हो गए हैं. एमडीएम के ट्रामा सेंटर पर कई अधिकारी पहुंचे, लेकिन इस प्रकरण को लेकर अभी तक कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है. फिलहाल, मोटाराम का यहां उपचार चल रहा है.

पढ़ें :मटके से पानी पीने से नाराज शिक्षक ने की दलित छात्र की पिटाई, इलाज के दौरान मौत

बता दें गत दिनों जालोर के सुराणा गांव के एक निजी स्कूल के छात्र इंद्र कुमार ने अपने अध्यापक की मटकी से पानी पी लिया था, जिसके चलते अध्यापक ने उसकी पिटाई कर दी. उपचार के दौरान बालक की अहमदाबाद में मौत हो गई. इस प्रकरण को लेकर (Dalit Atrocity in Rajasthan) राजस्थान सुर्खियों में आया था. पुलिस ने उस प्रकरण में शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details