भोपालगढ़ (जोधपुर). कस्बे में दीक्षार्थी बहन दीपिका मुणोत का वरघोड़ा निकाला गया. जिसमें हजारों जैन और ग्रामीण शामिल हुए. दिनेश मुणोत ने बताया कि जिनशासन गौरव आचार्य हीराचंद महाराज के आज्ञानुवर्ती साध्वी प्रमुखा महासती तेज कंवर महाराज के नैराश्य में 29 जनवरी जयपुर प्रतापनगर में दीपिका मुणोत पुत्री कुंदनमल मुणोत सुपौत्री सुरजी बाई जवरीलाल मुणोत की जैन भगवती दीक्षा अंगीकार करेंगी.
वहीं, इस प्रसंग पर शुक्रवार को भोपालगढ़ में सुबह 9 बजे राइका बाग स्थित निवास स्थान से वरघोड़ा निकला. जो गांव के प्रमुख चौराहों और मोहल्लों में से होता हुआ नए उपाश्रय पहुंचा. यहां आधे घंटे का प्रवचन होने के बाद प्रसादी हुई.