राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

स्पेशल रिपोर्ट: भोपालगढ़ में जैन भागवती दीपिका मुणोत के दीक्षा कार्यक्रम के तहत निकाला गया वरघोड़ा - Mahasati Tej Kanwar Maharaj

जोधपुर के भोपालगढ़ में दीक्षार्थी बहन दीपिका मुणोंत का वरघोड़ा निकाला गया. इस दौरान हजारों की संख्या में भोपालगढ़ ग्रामीण मौजूद रहे. वहीं, ये वरघोड़ा शहर के मुख्य चौराहों और मार्गों से होकर निकला.

दीक्षार्थी बहन दीपिका मुणोत, jodhpur latest news
जैन भागवती दीपिका मुणोत का दीक्षा कार्यक्रम का आयोजन हुआ

By

Published : Jan 11, 2020, 7:06 PM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर). कस्बे में दीक्षार्थी बहन दीपिका मुणोत का वरघोड़ा निकाला गया. जिसमें हजारों जैन और ग्रामीण शामिल हुए. दिनेश मुणोत ने बताया कि जिनशासन गौरव आचार्य हीराचंद महाराज के आज्ञानुवर्ती साध्वी प्रमुखा महासती तेज कंवर महाराज के नैराश्य में 29 जनवरी जयपुर प्रतापनगर में दीपिका मुणोत पुत्री कुंदनमल मुणोत सुपौत्री सुरजी बाई जवरीलाल मुणोत की जैन भगवती दीक्षा अंगीकार करेंगी.

जैन भागवती दीपिका मुणोत का दीक्षा कार्यक्रम का आयोजन हुआ

वहीं, इस प्रसंग पर शुक्रवार को भोपालगढ़ में सुबह 9 बजे राइका बाग स्थित निवास स्थान से वरघोड़ा निकला. जो गांव के प्रमुख चौराहों और मोहल्लों में से होता हुआ नए उपाश्रय पहुंचा. यहां आधे घंटे का प्रवचन होने के बाद प्रसादी हुई.

पढ़ें- टिड्डी प्रभावित किसानों को राहत देने पर राजनीति, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राज्य सरकार के पाले में डाली गेंद

बता दें कि इस जुलूस के दौरान जैन धर्म और अहिंसा परमो धर्म के नारे लगाए गए. साथ ही नाचते गाते नए उपाश्रय तक पहुंचे. दीक्षार्थी बहन का हर नुक्कड़, चौराहे और मोहल्ले में खोल भराई रस्म का आयोजन भी हुआ. इस वर घोड़े के कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय श्री जैन रतन हितेषी शाहरुख संघ के प्रकाश टाटिया, भोपालगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश जाखड़ सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details