जोधपुर.जगद्गुरु शंकरारचार्य श्रीमदस्वामी वासुदेवानंद सरस्वती सोमवार को जोधपुर (Jagadguru Shankaracharya in Jodhpur) आए. चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित भाजपा नेता राजेंद्र पालीवाल के आवास पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश को समान नागरिक संहिता की आवश्यकता है और ये शीघ्र लागू होनी चाहिए. सरकार इसे कब लागू करे यह उनका काम है. लेकिन हम कहते हैं कि सरकार को इसी सत्र में लागू करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के कार्यों से लगता है कि सरकार जल्द देश को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की योजना बना सकती है. हमारा हिंदू समाज सनातन धर्म की पालना करता है. हम पंचदेव की उपासना करते हैं. वह हिंदू कहलाता है. उनकी मांग है कि देश हिंदू राष्ट्र घोषित हो और भारत को हिंदू राष्ट्र ही घोषित करना चाहिए. यह कब होगा, कैसे होगा, सरकार करेगी या नहीं करेगी यह भी कहना मुश्किल है.