राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Jodhpur woman arrested with MD case : व्हाट्सअप पर करती थी नशे का धंधा...सोशल मीडिया पर सिर्फ करती थी बात जिससे कॉल रिकॉर्ड ना हो

जोधपुर में एक महिला 95 ग्राम एमडी के साथ गिरफ्तार की गई थी. इस मामले में कई खुलासे हो रहे हैं. महिला के साथ शामिल दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. वहीं और भी कई पुलिसकर्मी शक के घेरे में (police involved in Jodhpur MD case) हैं.

By

Published : Dec 20, 2021, 3:49 PM IST

Updated : Dec 20, 2021, 4:34 PM IST

Jodhpur woman arrested with MD case, Jodhpur news
जोधपुर में महिला ड्रग माफिया गिरफ्तार

जोधपुर. कुड़ी थाना क्षेत्र में एमडी के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया था. इस मामले में दो कांस्टेबल की मिलीभगत सामने आई थी. जिसके बाद दोनों को निलंबित कर दिया गया है. वहीं इस मामले में खुलासा हुआ है कि आरोपी महिला व्हाट्सअप से कारोबार चलाती थी. उसके घर के बाहर एक खिड़की बनी हुई थी, जिससे वे लोगों को एमडी देती थी.

महिला ड्रग माफिया शारदा बिश्नोई की गिरफ्तारी के बाद डीसीपी दिगंत आनंद के सुपरविजन में गहनता से जांच की गई. महिला के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली. उसमें पुलिसकर्मियों के नंबर मिले. जो महिला से निरंतर बात करते थे. जिसके बाद डीसीपी ने 2 पुलिस कांस्टेबल को निलंबित कर दिया. डीसीपी ने महिला ड्रग माफिया से संपर्क रखने वाले लुणी थाने के कांस्टेबल श्रवण भादू, कुड़ी थाने के कांस्टेबल दिनेश बेनीवाल को निलंबित किया है.

जोधपुर में महिला ड्रग माफिया केस में खुलासा

यह भी पढे़ं.Jodhpur woman arrested with MD case: ड्रग माफिया के कॉल डिटेल से दो कांस्टेबल के नंबर मिले, डीसीपी ने किया सस्पेंड जांच जारी

सोशल मीडिया से चलती थी ड्रग का कारोबार

डीसीपी दिगंत आनंद ने बताया कि महिला ड्रग माफिया शारदा बिश्नोई के जब मोबाइल की जांच की गई, वह सोशल मीडिया और व्हाट्सएप के जरिए ही अपना कारोबार चलाती थी. सभी ग्राहक उसे व्हाट्सएप पर ही मैसेज किया करते थे और उसके बाद वह पेमेंट अपने बैंक अकाउंट में ऑनलाइन के माध्यम से ले लेती और फिर ग्राहक उसी के घर के बाहर आता, जहां एक छोटी सी खिड़की बनी हुई थी. वहां पर आकर अपना माल ले जाता था. अजीब है कि सोशल मीडिया के जरिए अपना कारोबार सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों तक फैला रखा था.

2 पुलिसकर्मी निलंबित, और संदेह के घेरे में

डीसीपी दिगंत आनंद का कहना है कि अन्य पुलिसकर्मियों के भी नंबर कॉल डिटेल में पाए गए (Policemen suspended in Jodhpur MD Case) हैं, जो कि संदेह के घेरे में हैं. उनके खिलाफ भी जांच की जा रही है और मिलीभगत होने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें.Jodhpur woman arrested with MD: पति का नशा मुक्ति केंद्र में चल रहा उपचार, पत्नी एमडी बेचती पकड़ी गई

सिर्फ सोशल मीडिया कालिंग पर ही करती थी बात

डीसीपी दिगंत आनंद ने बताया कि महिला ड्रग माफिया शारदा बिश्नोई अपने सभी ग्राहकों से सिर्फ सोशल मीडिया पर कॉलिंग के जरिए ही बात करती थी. नॉर्मल कॉल पर वह किसी से बात नहीं करती थी क्योंकि सोशल मीडिया पर की गई कॉलिंग रिकॉर्ड नहीं होती. जिसके चलते वह सभी ग्राहकों सहित सप्लायर इत्यादि से सिर्फ सोशल मीडिया पर कॉलिंग के जरिए ही बात किया करती थी.

गौरतलब है कि 16 दिसंबर की रात को डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम के प्रभारी भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में डीसीपी ने एक टीम का गठन किया, जहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना क्षेत्र से शारदा बिश्नोई को 92 ग्राम एमडी ड्रग्स साथ गिरफ्तार (95 gm MD seized in Jodhpur) किया था. डीसीपी ने बताया कि महिला आरोपी को कोर्ट में पेश कर और दिनों रिमांड लिया जाएगा और पुलिस कर्मियों की मिलीभगत सहित ड्रग्स सप्लाई करने वाले तस्करों के बारे में भी गहनता से जांच की जाएगी.

Last Updated : Dec 20, 2021, 4:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details