राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आईपीएल फैन पार्क के तहत जोधपुर में बड़ी स्क्रीन पर दिखाए जाएंगे मैच, प्रवेश निशुल्क - फैन पार्क के तहत मैच दिखाने की पहल

आईपीएल फैन पार्क के तहत जोधपुर के पोलो मैदान में 2 बड़ी स्क्रीन पर 8 और 9 अप्रैल को मैच दिखाए जाएंगे. इसमें प्रवेश निशुल्क रहेगा.

IPL matches on big screen in Jodhpur on April 8 and 9, entry will be free
आईपीएल फैन पार्क के तहत जोधपुर में बड़ी स्क्रीन पर दिखाए जाएंगे मैच, प्रवेश निशुल्क

By

Published : Apr 5, 2023, 6:03 PM IST

जोधपुर. तमाम तैयारियों के बाद भी जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम को आईपीएल का एक भी मैच नहीं मिला है. इससे क्रिकेट प्रेमी निराश हैं. हालांकि राहत की बात यह है कि आईपीएल फैन पार्क कार्यक्रम के तहत पोलो मैदान में बड़ी स्क्रीन पर आईपीएल के दो मैच दिखाए जाएंगे.

पोलो मैदान में 32 फीट की बड़ी स्क्रीन लगाई गई है. यहां एक साथ 5000 से ज्यादा दर्शक मैच का आनंद ले सकेंगे. ये मैच 8 और 9 अप्रैल को शहर के रातानाडा क्षेत्र के पोलो मैदान में दिखाए जाएंगे. दोपहर 3 बजे से रात 10 बजे तक मैदान में विभिन्न आयोजन होंगे. जोधपुर जिला क्रिकेट संघ की एडहोक कमेटी के अध्यक्ष शैतानसिंह सांखला ने बताया कि फैन पार्क के मैच के लिए तैयारियां चल रही हैं. क्रिकेट प्रेमियों को मैच के दौरान स्टेडियम जैसा रोमांच महसूस होगा. 8 अप्रैल को राजस्थान रॉयल और दिल्ली केपिटल और 9 अप्रैल को गुजरात टाइटंस और कोलकोता नाइट राइर्ड्स के बीच होने वाले मैच बड़ी स्क्रीन पर दिखाए जाएंगे.

पढ़ेंःइस वर्ष IPL नहीं, घरेलू क्रिकेट मैच करवाने की तैयारी में RCA...

45 शहरों में हो रहा फैन पार्क का आयोजनः बीसीसीआई ने बडे़ शहरों में फैन पार्क के तहत मैच दिखाने की पहल की थी. 2019 के बाद अब तीन साल के अंतराल से वापस फैन पार्क शुरू हुआ है. राजस्थान के तीन शहरों सहित देश के 45 शहरों में इस बार यह आयोजन हो रहा है. बीकानेर में 1 व 2 अप्रैल को आयोजन किया गया था. 8 व 9 अप्रैल को जोधपुर में आयोजन होगा. इसके बाद कोटा में 13 व 14 मई को आयोजन होगा. इसके अतिरिक्त आगरा, गाजीपुर, कूचबिहार, रत्नागिरी, कोल्हापुर, मुदरै, तिरूनेलवेली, राजकोट, सूरत, कोयंबटूर, देहरादून जैसे शहरों में आयोजन इस बार होगा.

पढ़ेंःRanji Trophy 2022-23: 32 साल बाद जोधपुर में आज से रणजी मैच, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के बीच मुकाबला

निशुल्क प्रवेश: इन मैचों को देखने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा और प्रवेश निशुल्क होगा. मौके पर ही दर्शक को रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. मैच में महिलाओं व बच्चों के लिए बैठने के लिए भी स्टेंड होगा. इसके अलावा वीआईपी लाज बभी बनेगा. खड़े रहकर देखने की भी व्यवस्था होगी. मैच से करीब एक घंटे पहले प्रवेश मिलेगा. मैच के दौरान दर्शकों के लिए अलग-अलग प्रतियोगिताएं भी आयोजित होंगी.

पढ़ेंःदो साल बाद जयपुर को आईपीएल की मेजबानी! राजस्थान रॉयल्स के प्रतिनिधि पहुंचे SMS स्टेडियम

बरकतुल्लाह खान की भी थी दावेदारीःआईपीएल में राजस्थान रॉयल के मैचों को लेकर जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम की भी दावेदारी थी. इसके लिए स्टेडियम में निर्माण कार्य सहित कई काम हुए, लेकिन मैच आवंटित नहीं किया गया. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने स्टेडियम के तैयार होने के बाद यहां पर लीजेंड क्रिकेट लीग और हाल ही सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के भी मैच करवाए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details