जोधपुर. जिले के मथुरादास माथुर अस्पताल में बुधवार देर शाम को भर्ती किए गए आइसोलेशन वार्ड में कोरोना वायरस के दो संदिग्ध रोगियों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद यहां डॉक्टर्स ने राहत की सांस ली है.
जोधपुर शहर निवासी दोनों युवक 20 जनवरी को चीन से लौटे थे. इसके बाद इन्हें अपनी कंपनी में जॉइनिंग रिपोर्ट देनी थी कंपनी ने इसके लिए मेडिकल टेस्ट रिपोर्ट मांगी जिसके चलते उन्हें एमडीएम अस्पताल आना पड़ा और यहां डॉक्टरों ने उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया था. दोनों युवक करीब 6 माह तक चीन में ट्रेनिंग के लिए गए हुए थे. उम्मीद जताई जा रही है कि इन दोनों संदिग्ध रोगियों को शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी.
इधर, कोरोनो वायरस को लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मण्डा ने इस संबंध में गुरुवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए सभी बीसीएमओ, पीएमओ, सीएचसी और पीएचसी प्रभारियों को कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.