जोधपुर. गुरुवार को सोशल मीडिया पर जोधपुर सेंट्रल जेल में तैनात जेल प्रहरी महिला सुरक्षाकर्मियों का एक होटल में पार्टी के दौरान डांस करने का वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद सामने आया कि महिला सुरक्षाकर्मी जिस होटल में डांस पार्टी कर रही हैं, वह किसी अपराधी का है.
महिला सुरक्षाकर्मियों के डांस पार्टी का वीडियो वायरल जेल से रिहा होने के बाद अपराधी ने सभी सुरक्षाकर्मियों को अपनी होटल में पार्टी दी. जहां का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वहीं, अब जेल मुख्यालय ने इस संबंध में गहनता से जांच करने के आदेश दिए हैं. जोधपुर सेंट्रल जेल के जेलर जगदीश प्रसाद पूनिया ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.
पढ़ें-#Viral_video... कैदी के रिहा होने पर रखी गई पार्टी में महिला सुरक्षाकर्मियों ने लगाए ठुमके
साथ ही वीडियो में दिख रही सभी महिला पुलिसकर्मियों को भी पेश होने के निर्देश दिए हैं. इस मामले में सभी से पूछताछ और जांच की जा रही है. साथ ही महिला सुरक्षाकर्मियों को लेने आई बस किसने भेजी थी और किसके कहने पर यह लोग पार्टी में गए, इस बारे में भी जांच की जा रही है.
हालांकि जांच में सामने आया है कि जो गाड़ियां जेल में सभी महिला सुरक्षाकर्मियों को लेने के लिए आई थी, उन गाड़ियों का रिकॉर्ड भी जेल प्रशासन के पास नहीं है. फिलहाल जोधपुर सेंट्रल जेल के अधिकारी इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं. जेलर ने बताया कि जांच के बाद इस घटनाक्रम में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.