राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: अंतर्राज्यीय तस्कर समेत 7 गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा भी बरामद, सोशल मीडिया के जरिये होती थी हथियारों की तस्करी - राजस्थान न्यूज

जोधपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए तस्कर से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध हथियारों का जखीरा भी बरामद किया है.

Interstate smuggler gang Jodhpur, अंतरराज्यीय तस्कर गिरोह जोधपुर
अंतरराज्यीय तस्कर का भंडाफोड़

By

Published : Feb 14, 2020, 11:12 PM IST

Updated : Feb 15, 2020, 9:30 AM IST

जोधपुर. जिला पूर्व पुलिस और डिस्टिक स्पेशल टीम ईस्ट की ओर से शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध हथियारों सहित अंतर राज्य हथियार तस्कर मुकेश सोलंकी सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इस मामले में एक बाल अपचारी को निरुद्ध भी करवाया गया है. पुलिस ने आरोपियों से कुल 18 अवैध पिस्टल 21 जिंदा कारतूस और 2 स्पेयर मैगजीन भी बरामद किया है. आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग पुलिस थानों में कुल 8 आर्म्स एक्ट के मुकदमे दर्ज किए गए हैं.

अंतरराज्यीय तस्कर का भंडाफोड़

जोधपुर पुलिस कमिश्नर प्रफुल्ल कुमार ने इस पूरे मामले की प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया, कि जोधपुर शहर में अवैध हथियारों की तस्करी को लेकर कई सूचना मिल रही थी. जिस पर डीसीपी ईस्ट धर्मेंद्र सिंह यादव और डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम की ओर से सूचनाओं का आकलन किया और पता लगा कि लोकल स्तर पर खरीदने वाले लोगों को मुकेश सोलंकी नामक युवक हथियार सप्लाई करता है जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसके पास से पुलिस ने 6 अवैध पिस्टल बरामद की. साथ ही निशानदेही पर अलग-अलग लोगों को बेची गई 12 और पिस्टल भी पुलिस ने बरामद की.

पढ़ें- स्पेशल: Short कट के चक्कर में हाइवे पर लगा दिये अवैध कट, कब क्या हो जाए कुछ पता नहीं

पुलिस ने मुख्य सरगना मुकेश सोलंकी से पूछताछ की तो उसने बताया, कि सोशल मीडिया के जरिए लोगों से संपर्क किया जाता था और उन्हें मध्य प्रदेश से लाकर पिस्टल सप्लाई की जाती थी. पुलिस ने बताया गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से मुख्य सरगना ने बताया कि वह कोरियर के माध्यम से भी ऑर्डर देने वाले लोगों को पिस्टल सप्लाई करता था.

पुलिस ने अवैध हथियार की तस्करी और खरीद-फरोख्त के मामले में मुकेश सोलंकी, मनोहर उर्फ भाया, महिपाल, अमृतलाल, बबलू , राजसिंह, रामनिवास को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक बाल अपचारी को निरुद्ध भी किया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से घंटा से पूछताछ करने में जुटी है और उन्होंने जोधपुर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में किन-किन लोगों को अवैध हथियार सप्लाई किए गए हैं. उस बारे में भी जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है.

Last Updated : Feb 15, 2020, 9:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details