जोधपुर. जिला पूर्व पुलिस और डिस्टिक स्पेशल टीम ईस्ट की ओर से शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध हथियारों सहित अंतर राज्य हथियार तस्कर मुकेश सोलंकी सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इस मामले में एक बाल अपचारी को निरुद्ध भी करवाया गया है. पुलिस ने आरोपियों से कुल 18 अवैध पिस्टल 21 जिंदा कारतूस और 2 स्पेयर मैगजीन भी बरामद किया है. आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग पुलिस थानों में कुल 8 आर्म्स एक्ट के मुकदमे दर्ज किए गए हैं.
जोधपुर पुलिस कमिश्नर प्रफुल्ल कुमार ने इस पूरे मामले की प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया, कि जोधपुर शहर में अवैध हथियारों की तस्करी को लेकर कई सूचना मिल रही थी. जिस पर डीसीपी ईस्ट धर्मेंद्र सिंह यादव और डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम की ओर से सूचनाओं का आकलन किया और पता लगा कि लोकल स्तर पर खरीदने वाले लोगों को मुकेश सोलंकी नामक युवक हथियार सप्लाई करता है जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसके पास से पुलिस ने 6 अवैध पिस्टल बरामद की. साथ ही निशानदेही पर अलग-अलग लोगों को बेची गई 12 और पिस्टल भी पुलिस ने बरामद की.