राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में पहली बार होगा इंटरनेशनल थियेटर फेस्टिवल, जोधपुरवासी देखेंगे देश-विदेश के मशहूर नाटक - 25 मार्च से होगा राजस्थानी साहित्य उत्सव

राजस्थान में पहली बार इंटरनेशनल थियेटर फेस्टिवल जोधपुर में आयोजित किया जा रहा है. इसमें देश-विदेश के मशहूर नाटकों का होगा मंचन होगा.

international theater festival held in rajasthan
राजस्थान में पहली बार होगा इंटरनेशनल थियेटर फेस्टिवल

By

Published : Mar 14, 2023, 8:39 PM IST

Updated : Mar 14, 2023, 10:32 PM IST

जोधपुर. राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर द्वारा आगामी 18 से 22 मार्च तक मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में जोधपुर इंटरनेशनल थिएटर फेस्टिवल का आयोजन होने जा रहा है.अकादमी अध्यक्ष बिनाका जेश मालू के अनुसार इस फेस्टिवल में विदेश के भी कई नामचीन नाटकों का मंचन देखने को मिलेगा. मालू ने बताया कि यह पहला अवसर है जब नाटकों पर केंद्रित अंतर्राष्ट्रीय आयोजन किया जा रहा है.

चुनिंदा नाटक देखने को मिलेंगेः इस आयोजन में दुबई और उजबेकिस्तान सहित चुनिंदा मशहूर नाटकों का मंचन देखने का अवसर जोधपुर वासियों को प्राप्त होगा. राज्य मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ नाट्यधर्मी रमेश बोराणा ने शुक्रवार को इंटरनेशनल थियेटर फेस्टिवल का पोस्टर जारी किया तथा उत्सव से संबंधित रूपरेखा व तैयारियों का जायजा लिया.अकादमी अध्यक्ष ने बताया कि महिला निर्देशक व नाट्यधर्मियों पर केंद्रित यह उत्सव अपने आप में विशिष्ट व महत्त्वपूर्ण है. जिसमें ईला अरुण व अनूप सोनी जैसे सेलिब्रिटी कलाकारों के साथ देश के वरिष्ठ व समर्पित कलाकार-निर्देशक हिस्सा ले रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःजोधपुर में होगा Rajasthan Literature Festival का आयोजन, दलित साहित्य के नवसृजन पर भी होगी चर्चा

25 मार्च से होगा राजस्थानी साहित्य उत्सवःगौरतलब है कि जोधपुर में 25 से 27 मार्च तक जोधपुर में राजस्थानी साहित्य उत्सव का भी आयोजन होगा. इन नाटकों का होगा मंचन इस समारोह में 18 मार्च को स्वाति दुबे जबलपुर का नाटक-भूमि, 19 मार्च को उज्बेकिस्तान के नाटक झिलमिल हज़ारिका-टू किल और नॉट टू बी किल. 19 मार्च को ही दुबई का नाटक-धी. इसके अलावा 20 मार्च को इला अरुण मुंबई का नाटक-पीछा करती परछाइयां. 21 मार्च को प्रीता ठाकुर, मुंबई का नाटक- हमारी नीता की शादी व 22 मार्च को अतुल सत्य कौशिक, अनूप सोनी मुंबई का नाटक-बालीगंज 1990 मुंबई प्रस्तुत किया जायेगा.

रोजाना होगा टॉक-शोः उत्सव के अन्तर्गत रोजाना दिन में टॉक शो भी होंगे. जिसमें देश-प्रदेश के नामचीन कलाविद् सहित राज्य के आम कलाकार हिस्सा लेकर रंगमंच की विभिन्न विधाओं पर पारस्परिक संवाद में विस्तृत चर्चा करेंगे. जोधपुर के इतिहास में आयोजित हो रहे अपनी तरह के इस पहले उत्सव को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं.

Last Updated : Mar 14, 2023, 10:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details