जोधपुर.शहर में कोरोना संक्रमण दिन-प्रतिदिन तेजी से फैल रहा है. यहां प्रतिदिन 800 से अधिक कोरोना केस दर्ज हो रहा है. ऐसे में अब जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में भी कोरोना संक्रमण पहुंच चुका है.
JNVU हॉस्टल खाली करने के निर्देश जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के कमला नगर महिला महाविद्यालय, न्यू कैंपस और ओल्ड कैंपस के हॉस्टल में रहने वाले रहने वाले छात्र-छात्राएं भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. ऐसे में अब संक्रमित छात्र-छात्राओं को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया है और सभी हॉस्टल को सैनिटाइज करवाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें.राजस्थान में शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक लागू होगा साप्ताहिक कर्फ्यू
JNVU के कुलपति डॉ. प्रवीण चंद्र त्रिवेदी ने बताया कि विश्वविद्यालय के हॉस्टल में छात्र-छात्राओं के संक्रमित होने के बाद विश्वविद्यालय पूरी तरह से अलर्ट हो चुका है. कुलपति ने सभी हॉस्टल्स को तुरंत रूप से खाली करवाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सभी अंतिम वर्ष के एग्जाम को स्थगित भी कर दिया गया है.
अंतिम वर्ष के एग्जाम स्थगित
कुलपति त्रिवेदी ने बताया कि जोधपुर के कमला नगर महिला महाविद्यालय के हॉस्टल में रहने वाली कुछ छात्रों की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आई है. वहीं विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले अन्य हॉस्टल में भी छात्रों की तबीयत खराब है. ऐसे में वे कोरोना की चपेट में ना आए, इसको ध्यान में रखते हुए कुलपति ने सभी हॉस्टल्स को बंद करने के निर्देश दिए हैं.
साथ ही सभी विभागों के विभागाध्यक्ष को पाबंद कर दिया है. फिलहाल, जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के कुलपति ने अग्रिम आदेशों तक सभी अंतिम वर्ष के एग्जाम को स्थगित करने के आदेश दिए हैं.