जोधपुर. जिले के मथुरादास माथुर अस्पताल के वार्डों की खाली दीवारों पर पेन्टिंग की पोस्टर लगाई जाएगी. इन पोस्टरों में मरीजों के जल्द ठीक होने के संदेश देने वाली ड्राइंग और पेन्टिंग होगी.यह ड्राइंग प्रसिद्ध कथाकार 'ओ हेनरी' की एक कहानी ' द लास्ट लीफ-गेट वेल सून' ( The last leaf-get well soon) की थीम पर बनाई जाएगी.जिसमें कलाकार द्वारा अस्पताल में उपचार किए जा रहे मरीज की दशा का चित्रण किया जाएगा.
अस्पताल में लगने वाली पेन्टिंग को एक प्रतियोगिता में बनवाया जाएगा. प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन किया गया. पोस्टर के विमोचन का जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित व मथुरादास माथुर अस्पताल के अधीक्षक डॉ एमके आसेरी ने किया. शहर के मानव धर्म सेवा संस्थान के देखरेख में 31 अगस्त तक विभिन्न स्कूलों में यह ड्राइंग प्रतियोगिता होगी.
शहर के इस प्रतियोगिता में स्कूलों के अलावा आईआईटी ,निफ्ट, पॉलिटेक्निक और संस्थान भी इसमें भाग लेंगे. साथ ही शहर के प्रतिष्ठित चित्रकार भी इसमें शामिल होंगे.
प्रतियोगिता में बने पेंटिंग्स को चयनित करने के लिए सिलेक्टर्स की एक टीम बनाई जाएगी.ये टीम अस्पताल के लिए पेंटिंग्स चयनित करेगी. जिन्हें फ्रेम बनाकर मथुरादास माथुर अस्पताल में लगाया जाएगा.
पढ़ें.गुर्जर आरक्षण विधेयक को चुनौती देने वाली याचिका पर होगी वीडियो कांफ्रेंसिंग से सुनवाई