जोधपुर. जिले के बावड़ी उपखंड में स्थित जोइन्तरा गांव में सोमवार को एक 5 साल का मासूम खुले बोरवेल में गिर गया. बच्चे को बचाने के तमाम प्रयास किए गए, लेकिन उसकी पानी में डूबने से मौत हो गई.
दरअसल, लॉकडाउन के चलते बचाव से जुड़े लोगों को भी पहुंचने में थोड़ा समय लगा. हालांकि सूचना मिलने पर बावड़ी उपखंड के उपखंड अधिकारी हेतराम चौहान, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ, बावड़ी थानाधिकारी सहित पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया और 5 साल के मासूम रोहित को निकालने के प्रयास शुरू किए गए. नाना नेनाराम ने बताया, कि सुबह रोहित खेल रहा था कुछ देर बाद वह नजर नहीं आया तो ढूंढना शुरू किया. फिर नजर बोरवेल पर गई तो समझ मे आया कि वह इसमे गिर गया है.
उपखंड अधिकारी ने बताया, कि सुबह करीब 9:00 बजे उन्हें इस घटनाक्रम की जानकारी मिली इसके तुरंत बाद वे एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंचे और सबसे पहले ऑक्सीजन बोरवेल में पहुंचाई गई. साथ ही जोधपुर से एसडीआरएफ की टीम और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और कैमरा लगाकर बच्चे की बोरवेल में स्थिति का पता लगाने के प्रयास किए गए, क्योंकि 315 फीट गहरे बोरवेल में शुरुआत के 100 फीट तक पानी नहीं था और उसके बाद पानी भरा था ऐसे में 5 साल का रोहित पानी में गिर गया.