जोधपुर.गहलोतसरकार सोमवार से महंगाई राहत कैंप लगाने जा रही है. जिसमे दस योजनाओं का लाभ लेने के लिए परिवार के एक वयस्क सदस्य या मुखिया को लाइन में लगना होगा. इन योजनाओं में घर के बिजली कनेक्शन में सौ यूनिट की छूट की ऐसी योजना है, जिसके लिए हर एक घर से एक व्यक्ति को लाइन में लगकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. राहत कैंप 30 जून तक चलेंगे.
जोधपुर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि बिजली यूनिट में छूट एक जुलाई से लागू होगी. जबकि अन्य योजनाएं जो इससे पहले शुरू होगी उनका तीस जून तक जब भी रजिस्ट्रेशन होगा योजना का लाभ शुरू होने के दिन से मिलेगा. उन्होंने बताया कि कैंप में किसी भी दस्तावेज की कॉपी नहीं ले जानी है. सिर्फ वहां जाकर दिखाना है. जिला कलेक्टर ने बताया कि महंगाई राहत शिविरों में पात्र लाभार्थियों को राज्य सरकार द्वारा चिह्नित विभिन्न 10 योजनाओं में रजिस्ट्रेशन के बाद मौके पर ही गारंटी कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे. योजनाओं का लाभ लेने के लिए कैंपों में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया है. जोधपुर शहर और जिले में 134 स्थाई कैंप भी लगाए है. वहां पर भी रजिस्ट्रेशन होंगे.
सिरोही में 10 स्थानों पर शिविर लगाए जाएंगे : जिले में सोमवार से 10 स्थानों पर महंगाई राहत शिविर लगाए जाएंगे. शिविर को लेकर रविवार को जिला कलेक्टर डॉ. भवरलाल में पत्रकार वार्ता की, जिसमें बताया की जिले में प्रत्येक जरूरतमंद परिवार को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर महंगाई से राहत दिलाई जाएगी. इसके लिए 24 अप्रैल से 30 जून तक महंगाई राहत कैम्प आयोजित होंगे. उन्होंने कहा कि कैम्पों में 10 जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को मिलेगा, जिससे बढती मंहगाई की मार से राहत मिलेगी.
सीकर जिले में लगेंगे 80 महंगाई राहत कैंप : सीकर जिले के जिला कलेक्टर अमित यादव ने बताया कि सीकर जिले में कुल 80 महंगाई राहत कैंप लगाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि फतेहपुर में चार 4, रामगढ़ शेखावाटी में 3, लक्ष्मणगढ़ में 6, नेछवा में 3, सीकर में 13, धोद में 7, दांतारामगढ़ में 14, खंडेला में 7, श्रीमाधोपुर में 14, नीमकाथाना में 9 कैंप लगेंगे. वहीं प्रशासन गांवों के संग शिविर में फतेहपुर में 34, लक्ष्मणगढ़ में 35, नेछवा में 18, सीकर में 29, धोद में 48, दांतारामगढ़ में 64, खंडेला में 45, श्रीमाधोपुर में 41, नीमकाथाना में 59 कैंप लगेंगे जबकि प्रशासन शहरों के संग शिविर में सीकर में 24, रामगढ़ शेखावाटी में 21 , लोसल 13, दांता 8, खाटू श्याम जी 9, श्रीमाधोपुर 14, खंडेला 10, रींगस 16, नीम का थाना 10, अजीतगढ़ 12, लक्ष्मणगढ़19, फतेहपुर 26 कैंप लगाए जाएंगे.