राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आईएम  के 9 संदिग्ध आतंकी कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश, गवाह नहीं आने के चलते टली सुनवाई

राजस्थान के बड़े शहरों को धहलाने की योजना बनताए हुए गिरफ्तार किए गए इंडियन मुजाहिदीन के संदिग्ध आतंकियों की सुनवाई सोमवार को टल गई. राजस्थान एटीएस ने 2014 में इस नेटवर्क को तोड़ा था.

संदिग्ध आतंकियों को कड़ी सुरक्षा के बीच लाया गया कोर्ट

By

Published : May 13, 2019, 4:30 PM IST

जोधपुर. प्रदेश के जयपुर, जोधपुर सहित बड़े शहरों में बम धमाकों की योजना बनाते हुए एटीएस की गिरफ्त में आए इंडियन मुजाहिदीन के 9 संदिग्ध आतंकियों को सोमवार को जोधपुर कोर्ट में कड़ी सुरक्षा के बीच पेश किया गया.

सभी आरोपियों को एडीजे संख्या तीन कोर्ट में पेश किया गया. जहां पेश करने के दौरान हथियारबंद पुलिस के जवान मौके पर मौजूद रहे. इस दौरान आस पास भी पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा रखी गयी. मामले में आज पांच संदिग्ध आतंकियों की ओर से नए वकालत नामे पेश किए गए.

वीडियोः आईएम के 9 संदिग्ध आतंकी कोर्ट में हुए पेश

वहीं इस मामले में गवाह और प्रताप नगर पुलिस थाने के तत्कालीन थाना अधिकारी विद्याधर डूडी भी उपस्थित नहीं हुए. जिसके चलते मामले में सुनवाई आगे नहीं बढ़ पाई. इस पर कोर्ट ने आगामी सुनवाई पर सभी आरोपियों व गवाहों को उपस्थित रहने के आदेश दिए हैं. साथ ही कोर्ट ने आगामी पेशी के लिए 4 जून का समय मुकर्रर किया है. गौरतलब है कि वर्ष 2014 में राजस्थान एटीएस ने इंडियन मुजाहिदीन के नेटवर्क को ध्वस्त कर संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details