जयपुर.लोकसभा चुनाव के तहत अब तक हुए मतदान के प्रतिशत को लेकर भाजपा नेताओं अपना दावा है. जिन राज्यों में वोटिंग प्रतिशत पिछले चुनाव की तुलना में कम रहा वहां भी भाजपा नेता बीजेपी को फायदा होने की बात कहते हैं जहां ज्यादा हुआ वहां भी अपने लिए शुभ संकेत मानते हैं.
मतदान फीसदी में बढ़ोतरी भाजपा के लिए शुभ संकेतः भूपेंद्र यादव - लोकसभा चुनाव
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और राजस्थान से राज्यसभा सांसद भूपेन्द्र यादव ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में दावा किया कि बढ़ा हुआ मतदान प्रतिशत भाजपा के लिए शुभ संकेत है.
राजस्थान में पिछले चुनाव की तुलना में वोटिंग प्रतिशत अधिक रहने पर भी भाजपा के वरिष्ठ नेता ने इसे पार्टी के लिए फायदेमंद बताया है. भाजपा के शीर्ष नेता कहते हैं कि राजस्थान में बढ़ा हुआ वोटिंग परसेंटेज भाजपा के लिए शुभ संकेत है और यह दर्शाता है कि आम जनता सरकार के पक्ष में खुलकर बाहर निकल कर वोट दे रहे हैं.
यह दावा है भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव का. साल 2013 के विधानसभा चुनाव और सन 2014 के लोकसभा चुनाव में राजस्थान भाजपा के प्रमुख रणनीतिकार रहे भूपेंद्र यादव के अनुसार राजस्थान में लोकसभा चुनाव में 25 सीटों पर भाजपा का कब्जा था लेकिन उपचुनाव में जो 2 सीटें कम हुई उस पर भी इस चुनाव में भाजपा करेगी और साथ ही पिछले चुनाव में मिले वोटों से अधिक वोट इस बार हासिल करेंगी.