भोपालगढ़ (जोधपुर). जिले के भोपालगढ़ में राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में इन दिनों सर्दी के मौसम खत्म होने और गर्मी के आगमन पर मौसमी बीमारियों से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ गई है. हर रोज लगभग 500 से 550 मरीजों के बीच इलाज के लिए डॉक्टरों के पास आ रहे हैं, जिससे अस्पताल में मरीजों की लंबी लाइन लगी हुई दिखाई देने लगी है.
भोपालगढ़ अस्पताल में बढ़ने लगे मौसमी बीमारियों के मरीज हालांकि, अभी तक कोई विशेष बीमारी के एक भी मरीज नहीं आ रहा है. डॉक्टर दीपक माथुर ने बताया कि आने वाले मरीजों में सिर दर्द, बुखार, खांसी के मरीज ज्यादा देखने को मिल रहे हैं.
पढ़ें-प्रश्नकाल के दौरान विधानसभा में गहमा-गहमी का दौर, कई मामलों पर घिरती नजर आई सरकार
इस दौरान अस्पताल में आने वाले मरीजों को तुरंत डॉक्टरों की टीम द्वारा जांच कर मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना केंद्र से दवा वितरण किया जा रहा है. मुख्य ब्लॉक चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉक्टर दिलीप चौधरी ने बताया कि अस्पताल में अभी मौसम में हुए परिवर्तन के कारण मौसमी बीमारियों के मरीज आ रहे हैं.
ऐसे में किसी भी मरीज को कोई परेशानी नहीं होने देने के लिए डॉक्टरों को आवश्यक दिशा - निर्देश प्रदान किए गए हैं. भोपालगढ़ में स्थिति नियंत्रण में हैं. साथ ही बताया कि स्वाइन फ्लू को लेकर टीमें गांवों में सर्वे में जुटी हुई है.