बालोतरा (जोधपुर). शहर के आयकर विभाग ने बालोतरा के औद्योगिक क्षेत्र के दो बड़े प्रतिष्ठानों के यहां औचक कार्रवाई करते हुए सर्वे शुरू किया है, जो गुरूवार को दूसरे दिन भी जारी रही. लेकिन अबतक कोई जानकारी नहीं दी गई है.
आयकर विभाग जोन जोधपुर, संयुक्त आयकर आयुक्त- 2 पी के सिंघी और सहायक आयकर आयुक्त यशोधर पारीक के नेतृत्व में बाड़मेर, जोधपुर, बालोतरा, जैसलमेर, सिरोही, फलोदी और जालोर की टीमों ने औद्योगिक क्षेत्र के द्वितीय और तृतीय चरण में चार अलग-अलग जगहों पर दबिश दी.
पढ़ेंःबजट 2020: शिक्षा विभाग का 85 प्रतिशत बजट वेतन भत्ते में, स्कूलों के विकास के लिए सिर्फ 5 करोड़ का ही Budget
औद्योगिक क्षेत्र के दो बड़े प्रतिष्ठानों एचएमटी ग्रुप और एम कैलाश ग्रुप के यहां औचक कार्रवाई करते हुए सर्वे शुरू किया गया था. बुधवार दोपहर 12 बजे शुरू हुई कार्रवाई के बाद टीमों ने संबंधित दस्तावेज खंगालने शुरू किए थे. टीमों की दबिश के चलते दिन भर उद्यमियों में चर्चा का विषय बना रहा.
दोनों उद्यमियों के लेन-देन संबंधित दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है. आयकर विभाग की इस कार्रवाई के बाद शहर के उद्यमियों में खलबली देखी गई. शहर में जगह-जगह चर्चाएं जोरों पर देखने को मिल रही हैं. वहीं इन दोनों उद्यमियों के प्रतिष्ठानों और कार्यालयों के आगे पुलिस तैनात है.