जोधपुर. जय नारायण व्यास विवि के वनस्पति शास्त्र विभाग में सांस्कृतिक एवं सह-सांस्कृतिक गतिविधियों का शुभारंभ कुलपति प्रोफेसर प्रवीण चन्द त्रिवेदी ने किया. बोटैनिकल सोसाइटी के समन्वयक प्रोफेसर ज्ञान सिंह शेखावत ने अतिथियों का स्वागत किया और सोसाइटी के तहत वर्ष-पर्यन्त होने वाली अकादमिक, सांस्कृतिक एवं सह-सांस्कृतिक गतिविधियों के बारे में अवगत कराया.
कुलपति प्रोफेसर त्रिवेदी ने सोसाइटी की गतिविधियों की तारीफ करते हुए छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास में इसकी महती भूमिका पर प्रकाश डाला. प्रो. त्रिवेदी ने विद्यार्थियों को हर प्रतिस्पर्धा में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि प्रतिस्पर्धा में स्थान की बजाय पार्टिसिपेशन मायने रखता है. उन्होंने "फूल बनकर मुस्कराना जिंदगी है" कविता के माध्यम से कठिन परिस्थितियों में भी हिम्मत न हारने और मुस्कराने की सीख दी.
यह भी पढ़ें.दिव्यांग प्रमाण पत्र रद्द करने पर आयोग हुआ सख्त, डॉक्टर को बुलाकर पूछा- किसने दिया अधिकार?
कार्यक्रम के पश्चात वनस्पति शास्त्र विभाग के छात्र-छात्राओं ने कुलपति से सीधा संवाद किया. विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता प्रोफेसर अशोक पुरोहित ने बताया कि ऐसी गतिविधियों से विद्यार्थी तनाव मुक्त रहता है. जिससे उनका चहुंमुखी विकास होता है. सीनियर प्रोफेसर पवन कुमार कसेरा ने छात्रों को अनुसाशन में रहकर लक्ष्य साधने की सीख दी. कार्यक्रम में विभाग के समस्त शिक्षक, शोधार्थी और एमएससी के विद्यार्थी उपस्थित रहे.