राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर के बाप कस्बा स्थित सीएचसी में स्वचालित सैनिटाइजर मशीन का शुभारंभ

जोधपुर के फलोदी क्षेत्र के बाप कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भामाशाह की मदद से सीएचसी परिसर में सैनिटाइजर मशीन स्थापित की गई है. अस्पताल परिसर में आने वाले अब हर मरीज चिकित्सक और अन्य लोग सीएचसी के गेट पर ही सैनिटाइज हो जाएंगे.

jodhpur news, जोधपुर की खबर
सीएचसी में स्वचालित सैनिटाइजर मशीन का हुआ शुभारंभ

By

Published : Apr 15, 2020, 5:58 PM IST

फलोदी (जोधपुर).जिले में फलोदी क्षेत्र के बाप कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शिव भक्त मण्डली और लटियाल गुर्फ की ओर से काेरोना के संक्रमण से बचने के लिए स्वचालित सैनिटाईजर मशीन लगाई गई है. इस चलते प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में बुधवार को सीएचसी के प्रवेश द्वार पर मशीन का शुभारंभ किया गया.

सीएचसी में स्वचालित सैनिटाइजर मशीन का हुआ शुभारंभ

इस मशीन को अस्पताल के प्रवेश द्वार पर लगाने की वजह से अस्पताल के चिकित्सक के साथ आने वाला हर मरीज और उसके परिजन उसमें से होकर निकलेंगे, जो स्वचालित होगा, जिससे लोग सैनेटाइज हो जाएंगे. इसके बाद ही अस्पताल के अंदर प्रवेश करने और बाहर जाने की अनुमित दी जाएगी.

पढ़ें- कोरोना प्रकोप: डोर-टू-डोर सर्वे और स्क्रीनिंग करने गई टीम पर फेंके पत्थर

इस मौके पर उपखंड अधिकारी महावीर सिंह, थानाधिकारी हरि सिंह राजपूरोहित, डॉ. प्रियंका पुरोहित, डॉ. हरिनारायण यादव, डॉ. विजय पाचार, मेल नर्स हीरालाल खत्री, पुखराज पालीवाल, मरूधर सिंह गहलोत, नर्सिंगकर्मी रीनू, ममता, अंजना, खेताराम, रवि सोनी, तुलछाराम, गोपाल आचार्य, रामकरण, माणकराम, दौलाराम सहित शिव भक्त मंडली के सदस्य माैजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details