जोधपुर. जिले के भावी कस्बे में मंगलवार अलसुबह एक किसान ट्रैक्टर से पांच महिला मजदूरों के साथ खेत पर काम करने जा रहा था. रास्ते में सड़क पर बारिश का पानी भरा हुआ था जिससे गड्ढे का पता नहीं चल पाया. इस दौरान ट्रैक्टर गड्ढे में पलट गया. ग्रामीणों ने पानी भरे गड्ढे में डूब रहीं महिलाओं को किसी तरह बचाया.
भावी कस्बे में बारिश के कारण कई सड़कों पर पानी भरा हुआ है. इससे लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रास्ते में पानी भरा होने से सड़क और किनारे स्थित गड्ढों का अंदाजा लगा पाना भी मुश्किल हो जा रहा है. मंगलवार को ऐसे ही रास्ते से होकर गुजर रहा एक ट्रक अचानक गड्ढे में पलट गया. इससे किसान समेत पांचों महिलाएं पानी भरे गड्ढे में गिर गई. हादसा देख कर आसपास से मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने गहरे गड्डे में छलांग लगाकर पानी में डूब रहीं सभी महिलाओं को बाहर निकाला.