राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गर्भपात की दवाइयां बेच रहा था झोलाछाप डॉक्टर, ग्रामीणों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले - Abortion medicine caught in jodhpur

लूणी के धुंधाड़ा राजकीय अस्पताल के अधीन रोहिसा खुर्द गांव में एक महिला इलाज कराने के बाद अचानक उसकी तबीयत बिगडने लगी. ग्रामीणों ने जब पता लगाया तो मालूम हुआ कि डॉक्टर गर्भपात की दवाइयां बेच रहा था. इसके साथ ही ग्रामीणों की जागरूकता के चलते उस झोलाछाप को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया.

crime news jodhpur, धुंधाड़ा राजकीय अस्पताल लूणी ख़बर

By

Published : Aug 25, 2019, 9:11 PM IST

जोधपुर.लूणी के धुंधाड़ा राजकीय अस्पताल के अधीन रोहिसा खुर्द गांव में ग्रामीणों की जागरूकता के चलते एक झोलाछाप को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया. धन्नाराम पटेल नामक युवक इलाज के नाम पर गांव में अनैतिक टैबलेट रखता था. इसके साथ ही यह डॉक्टर गर्भपात की दवाई भी खुलेआम बेच रहा था.

लूणी के अस्पताल में झोलेछाप डॉक्टर को पकड़ा

पढ़ें- छात्र संघ चुनाव 2019: जयपुर के इस कॉलेज में 100 रुपए में लड़ा जा रहा चुनाव

बता दें कि रविवार को जब डॉक्टर ने एक गर्भवती का इलाज किया तो उसकी तबियत बिगड़ने लगी. जिसके बाद ग्रामीणों ने डॉक्टर का घेराव कर जानकारी जुटाई तो पता चला कि उसके पास कोई डिग्री या सर्टिफिकेट नही है. इसके उपरांत वह धड़ल्ले से इलाज कर रहा था.

पढ़ें- उच्च शिक्षा मंत्री भाटी के ट्वीट पर मचा सियासी बवाल, भाजपा ने मांगा इस्तीफा

शिकायत के बाद डॉ जगदीश चौधरी, मेल नर्स शैतानराम ने मौके पर जाकर सारी दवाई सीज की और मेडिकल की दुकान को सीज किया. बाद में मौकें पर पहुंची लूणी पुलिस आरोपी को थाने ले गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details