राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में सभी स्कूलों का समय बदलेगा...शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

प्रदेश भर में आगामी 1 अप्रैल से कक्षा 1 से 12 तक के निजी और सरकारी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. अब ये सुबह 7 बजे से शुरू होकर दोपहर 1 बजे तक संचालित किए जाएंगे.

जोधपुर, जिला शिक्षा कार्यालय अधिकारी प्रेमचंद्र सांखला

By

Published : Mar 25, 2019, 9:03 PM IST

जोधपुर. मौसम में आए परिवर्तन के बाद गर्मी प्रारंभ हो गई है. इसे ध्यान में रखते हुए प्रदेश के शिक्षा विभाग ने आगामी 1 अप्रैल से सरकारी और निजी विद्यालयों का समय परिवर्तन करने के आदेश जारी कर दिए हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो

इसके तहत सभी सरकारी स्कूल और निजी विद्यालय सुबह 7 बजे से प्रारंभ होकर दोपहर 1 बजे तक संचालित किए जाएंगे. शिक्षा विभाग के शिविरा पंचांग में इस की पूर्व जानकारी प्रकाशित कर दी गई थी. जिला शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद्र सांखला ने बताया कि उक्त आदेश की पालना सभी विद्यालयों को करनी है. उन्होंने बताया कि इस दौरान अगर परीक्षाएं होती हैं तो उन विद्यालयों का संचालन परीक्षा खत्म होने के बाद संचालित की जाएंगी.

गौरतबल हो कि राजस्थान शिक्षा विभाग सर्दी का मौसम शुरू होते ही विद्यालयों के समय में परिवर्तन कर देता है. जो सर्दी समाप्त होने तक चलता है. हालांकि इस दौरान दो पारियों में संचालित होने वाले विद्यालयों में समय परिवर्तन का प्रभाव नहीं होता है. नई व्यवस्था में 1 अप्रैल से विद्यालयों का संचालन सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जाएगा. यह आदेश पूरे प्रदेश में प्रभावी होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details