राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर में राशन की दुकानों पर उमड़ी भीड, गायब हो रहा सोशल डिस्टेंस का फार्मूला - effect of corona in jodhpur

राज्य सरकार ने बीपीएल और चयनित श्रेणियों के लोगों को कोरोना काल के दौरान दो महीने का निशुल्क राशन देने की घोषणा की है. जिसकी वजह से शहर में राशन की दुकानों पर लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. ज्यादातर जगहों पर तो सोशल डिस्टेंस का पालन तक नहीं किया जा रहा है. जिसको लेकर पुलिस भी काफी परेशान नजर आ रही है.

effect of corona in jodhpur, jodhpur news, corona in jodhpur, जोधपुर में कोरोना, जोधपुर में कोरोना का असर, जोधपुर में कोरोना वायरस
गायब हो रहा सोशल डिस्टेंस का फार्मूला

By

Published : Apr 1, 2020, 1:34 PM IST

जोधपुर. राज्य सरकार ने बीपीएल और अन्य चयनित श्रेणियों के लोगों को दो महीने का राशन देने के निर्णय पर बुधवार को सामग्री का वितरण शुरू हो गया है. जिसकी वजह से शहर में राशन की दुकानों पर लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. ज्यादातर जगहों पर तो सोशल डिस्टेंस का पालन तक नहीं किया जा रहा है. जिसको लेकर पुलिस भी काफी परेशान नजर आ रही है.

गायब हो रहा सोशल डिस्टेंस का फार्मूला

पढ़ें:Corona: सोशल डिस्टेंसिंग में फेल जयपुर रसद विभाग, गेहूं लेने के लिए उचित मूल्य की दुकानों पर उमड़ी भीड़

राशन लेने आने वाले लोग पुलिस और प्रशासन की सुन ही नहीं रहे हैं. मुफ्त में गेहूं मिलने के कारण भीड़ भी लगातार बढ़ रही है. हालांकि कुछ जगहों पर दुकानों के खोलने का समय निर्धारित किया गया है, जिससे पूरे दिन भीड़ ना आए. लेकिन शहर में 4 सौ से ज्यादा राशन की दुकानों पर पिछले तीन दिनों से हजारों की संख्या में लोग कतारों में खड़े रहकर अपना राशन ले रहे हैं. जो कभी भी परेशानी का सबब बन सकता है.

पढ़ें-क्या ऐसे लड़ेंगे CORONA से! अलवर में पॉजिटिव युवक ने विदेश से लौटकर किया ये काम, गिर सकती है गाज

गौरतलब है कि, राज्य सरकार ने बीपीएल और चयनित श्रेणियों के लोगों को कोरोना महामारी के काल के दौरान दो महीने का निशुल्क राशन देने की घोषणा की है. जिसके तहत इन श्रेणियों के परिवार के प्रत्येक व्यक्ति को 5 किलो गेहूं निशुल्क उपलब्ध करवाया जा रहा है. इसके अलावा आने वाले दिनों में अन्य सामग्री भी उपलब्ध कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details