राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: लूणी में पूरे परिवार के लोग कोरोना कर्मवीर के रूप में दे रहे सेवा - corona viras news

कोरोना महामारी की घड़ी में तमाम लोग अलग-अलग प्रकार से आमजन को जागरूक कर रहे हैं. साथ ही कोरोना महामारी से कैसे बचा जाए, इस बात की भी जानकारी दे रहे हैं.

jodhpur news  luni news  corona viras news  prem bhadu constable
कोरोना कर्मवीर के रूप में दे रहे सेवा

By

Published : Apr 28, 2020, 9:43 AM IST

लूणी (जोधपुर).लूणी के झंवर पुलिस थाने में तैनात कांस्टेबल प्रेम भादू कोरोना से बचाव का आमजन को संदेश दे रहे हैं. साथ ही लोगों को घर में रहने और लॉकडाउन पालन के साथ इस महामारी से सजग रहने के लिए गाने के माध्यम से संदेश दे रहे हैं.

कोरोना कर्मवीर के रूप में दे रहे सेवा

बता दें कि झंवर थाने में तैनात प्रेम भादू कांस्टेबल पद पर तैनात हैं. साथ ही प्रेम भादू और उसकी बहन विमला भादू झंवर थाने में कॉन्स्टेबल के पद पर कार्यरत हैं. जबकि प्रेम भादू की पत्नी सीमा भादू वर्तमान में केंद्रीय कारागार जोधपुर में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं. जो वर्तमान में जेल में बीमार कैदियों और कोरोना संक्रमण से संबंधित रिपोर्ट व सैंपल को लैब तक ले जाने का कार्य कर रही हैं.

यह भी पढ़ेंःजोधपुर के ओसियां का एक ऐसा परिवार, जिसमें पशु-पक्षियों से है अनुठा प्यार...कर रहे बेजुबानों की सेवा

वहीं कॉन्स्टेबल प्रेम भादू का छोटा भाई भानू भादु भी जोधपुर के खांडा फलसा थाने में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं. वे अपनी ड्यूटी के साथ-साथ आम लोगों की मदद के लिए भी कार्य कर रहे हैं. झंवर थाने में तैनात कॉन्स्टेबल प्रेम भादू लोगों को समझाने के लिए एक अलग की तरह का प्रयोग कर लोगों को कोरोना वायरस का संदेश दे रहे हैं.

साथ ही प्रेम भादू के पिता सेवानिवृत्त हवलदार कोजाराम भादू जो स्वयं भी भारतीय सेना की जाट रेजीमेंट से हवलदार के पद पर रिटायर हुए. जिन्होंने कारगिल के युद्ध में अपनी भूमिका निभाई. वे कहते हैं कि उन्हें अपने पुत्रों व पुत्रवधू पर गर्व है. दो कोरोना के कर्मवीर बन लोगों की सेवा में जुटे हुए हैं. वहीं प्रेम भादू की मां का कहना है कि एक लंबा समय हो गया है. उसके बेटे-बेटी और पुत्रवधू घर नहीं आ रहे हैं. सभी के लिए चिंता होती है, इसलिए फोन करके उनके बारे में जानकारी ले लेती हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details