राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

महिलाओं के साथ छेड़छाड़, लूट और चैन स्नैचिंग जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार - rajasthan

उदय मंदिर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शहर के उम्मेद उद्यान में कुछ दिन पहले युवक-युवती के घूमने के दौरान मारपीट, छेड़छाड़ और लूटपाट करने के मामले में 5 युवकों को बापर्दा गिरफ्तार किया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Mar 18, 2019, 5:52 PM IST

जोधपुर.उदय मंदिर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शहर के उम्मेद उद्यान में कुछ दिन पहले युवक-युवती के घूमने के दौरान मारपीट, छेड़छाड़ और लूटपाट करने के मामले में 5 युवकों को बापर्दा गिरफ्तार किया है.

क्लिक कर देखें वीडियो

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने उद्यान में लगभग 7 दिन पहले घूम रहे एक युगल के साथ जबरन मारपीट की और महिला के गले में पहनी हुई सोने की चैन और पैसे लूट कर फरार हो गए. इस पर पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया और इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं इसी मामले में फरार एक युवक की तलाश की जा रही है.

उदय मंदिर पुलिस थाना अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि पावटा निवासी एक महिला ने रिपोर्ट दी थी कि कुछ दिन पहले उम्मेद उद्यान में वह अपने साथी के साथ घूम रही थी. उसी दौरान संग्रहालय के तरफ से आधा दर्जन युवक आये और युवती से छेड़छाड़ करने लगे. विरोध करने पर उन्होंने युवक और युवती के साथ मारपीट की. साथ ही उनके पास से मोबाइल कुछ रुपये और उनके गले में पहनी सोने की चैन इत्यादि लूटकर ले गए. इस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया था और आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर इस पूरे मामले में प्रयुक्त 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक युवक की तलाश की जा रही है.

पुलिस ने बताया कि ये आरोपी आदतन अपराधी हैं. इनके खिलाफ जोधपुर के अन्य पुलिस थानों में भी मामले दर्ज हैं. पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने के बाद अन्य पुलिस थानों में हुई लूट की कई वारदात खुलने की संभावना है. फिलहाल पुलिस ने आज आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details