राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बच्ची के साथ छेड़खानी करने वाला युवक गिरफ्तार - Poko Court Jodhpur

एक युवक नाबालिग बच्ची को बहला फुसलाकर ले गया. झाड़ियों में ले जाकर उसके साथ छेड़खानी करने लगा. पुलिस को जैसी ही सूचना मिली. उसने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी युवक करण जोशी

By

Published : May 15, 2019, 6:11 PM IST

जोधपुर. प्रतापनगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. एक युवक द्वारा नाबालिग बच्ची को सुनसान जगह पर ले जाकर छेड़खानी करने का मामला सामने आया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छेड़खानी करने वाले युवक करण जोशी को गिरफ्तार कर लिया है.

बच्ची के साथ छेड़खानी करने वाला युवक गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक थाने में एक व्यक्ति ने फोन करके बताया कि उसकी बच्ची को एक व्यक्ति बहला फुसलाकर घर से ले गया है. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए टीम का गठन किया और आसपास के इलाकों में छानबीन शुरू कर दी. ऐसे में प्रतापनगर थाना क्षेत्र के चांदना भाकर क्षेत्र में सुनसान जगहों पर तलाशी के दौरान युवक बच्ची के साथ छेड़खानी करता दिखाई दिया. आरोपी युवक मौके पर पुलिस को देख भागने लगा. लेकिन पुलिस ने चारों तरफ घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने बताया कि आरोपी करण जोशी शराब के नशे में था. अगर पुलिस समय रहते नहीं पहुंचती तो बच्ची के साथ कोई बड़ी घटना भी हो सकती थी. थानाधिकारी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी, बच्ची को मोबाइल में फोटो और वीडियो दिखाने के बहाने बुलाया. उसे पास ही झाड़ियों में ले जाकर छेड़खानी करने लगा.

फिलहाल प्रतापनगर थाना पुलिस ने आरोपी करण जोशी को पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है. उसे पॉक्सो कोर्ट में समक्ष पेश किया गया है. पुलिस द्वारा नाबालिग बच्ची के बयान दर्ज करवाए गए हैं. नाबालिग का मेडिकल भी करवा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details