राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर शहर में कच्छा बनियान गैंग का कारनामा CCTV में कैद, देखें VIDEO - Residential Colony

जोधपुर शहर में एक बार फिर से कच्छा बनियान गैंग सक्रिय हो रहा है. मंगलवार बीती रात गैंग के पांच सदस्यों ने दीवार कूदकर बड़ी चोरी की फिराक में एक घर में घुसे. लेकिन हाथ कुछ भी नहीं लगा. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

दीवार कूदकर घर में घुसते हुए कच्छा बनियान गैंग के 5 सदस्य

By

Published : May 1, 2019, 5:09 PM IST

Updated : May 1, 2019, 5:58 PM IST

जोधपुर. शातिर चोर गैंग कच्छा बनियान यानि पारदी चोर गैंग इन दिनों एक बार फिर से जोधपुर में सक्रिय हो रही है. गैंग के 5 सदस्यों ने मंगलवार रात शहर के उदय मंदिर थाना इलाके के कई मकानों में सेंधमारी का प्रयास किया. लेकिन वे चोरी करने में असफल रहे.

चोरी करने की पूरी वारदात मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जानकारी मिलते ही पुलिस सतर्क हो गई है. बता दें कि कच्छा बनियान गैंग मुख्यतः मध्य प्रदेश और गुजरात राज्यों से ट्रेन में सफर करके आती है. उसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद शहर से बाहर निकल जाते हैं.

जानकारी के मुताबिक उदय मंदिर थाना क्षेत्र में बीती रात कच्छा बनियान गैंग के 5 नकाबपोश सदस्य उमेद क्लब के पास रहवासीय कॉलोनी में चोरी करने की फिराक में घुसे थे. मकान में घुसते ही चोरों ने वहां लगे लोहे की ग्रिल तोड़े. यही नहीं आसपास के मकानों में भी चोरों ने सेंध मारी का प्रयास किया. गैंग ने एक मकान के अंदर घुसकर हॉल में पड़ी अलमारियां खोली. साथ ही आसपास के कमरों को भी खंगाला. लेकिन चोरी करने में असफल रहे.

जोधपुर शहर में कच्छा बनियान गैंग के सदस्यों का कारनामा सीसीटीवी में कैद

सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि गैंग के लोग किस तरह से कच्छा बनियान पहने हुए मकान की रेलिंग फांद कर आए. फिर सामने स्थित एक मकान में दीवार कूदकर पहुंच गए. इसके बाद घर की रेलिंग तोड़कर अंदर घुसे और फिर पूरे मकान में सामान को खंगाला. जब कुछ हाथ नहीं लगा तो वे लोग वापस निकल आए. मकान मालिक की सूचना के बाद उदय मंदिर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौके का मुआयना किया. साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कच्छा बनियान गिरोह की तलाश की जा रही है.

वहीं इस पूरे मामले पर एसपी धर्मेंद्र कुमार यादव का कहना है कि सूचना के बाद से उन्होंने जिले के लगभग सभी थानों की पुलिस को अलर्ट कर दिया है. साथ ही आम जनता से भी सतर्क रहने की अपील की है. उन्होंने अपील की है यदि किसी भी मोहल्ले या कॉलोनी में कोई अनजान व्यक्ति दिखता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें.

Last Updated : May 1, 2019, 5:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details