राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सभी राज्यों को केंद्र ने दिया है फंड, फसल खराबे के लिए मुआवजा दे सरकार: कैलाश चौधरी - Rajasthan hindi news

जोधपुर आए केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा है कि केंद्र की ओर से फसल खराबे के नुकसान की भरपाई के लिए सभी राज्यों को फंड दिया गया है. राज्य सरकारों को किसानों को मुआवजा देना चाहिए. जरूरत पड़े तो और फंड भी केंद्र से मांग सकते हैं.

जोधपुर दौरे पर कैलाश चौधरी
फसलों के नुकसान पर बोले कैलाश चौधरी

By

Published : Apr 1, 2023, 3:34 PM IST

Updated : Apr 1, 2023, 10:05 PM IST

कैलाश चौधरी का फसल खराबे पर बयान

जोधपुर.केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी शनिवार को जोधपुर दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कहा कि मौसम में बदलाव और बारिश के कारण किसानों की फसलें खराब होने के बारे में जानकारियां मिल रही हैं और इस नुकसान की भरपाई के लिए राज्य सरकारों को जो फंड दिया गया है उससे उन्हें मुआवजा देना चाहिए. अगर यह फंड कम पड़ता है तो राज्यों की मांग पर केंद्र सरकार अतिरिक्त फंड भी जारी कर सकती है. जिन राज्यों से प्रस्ताव आएंगे केंद्र सरकार उन्हें फंड जारी करेगी.

जोधपुर आए कैलाश चौधरी ने कहा कि अभी मौसम बदलाव के कारण किसानों के नुकसान को लेकर राज्य सरकार को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए. हमने भी राज्य सरकार से कहा कि जल्द गिरदावरी करवाएं जिससे किसानों के क्लेम पास हो सकें. केंद्र सरकार किसानों के साथ खड़ी है और उनकी समस्याओं को हल करने की पूरी कोशिश करेंगे. कैलाश चौधरी ने कहा कि हमारी सरकार हमेशा किसानों के हित में निर्णय करती आई है.

पढ़ें.भारी बारिश से खराब हुए फसलों को लेकर सीएम गहलोत ने दिए सर्वे के आदेश

पढ़ें.Hailstorm in Alwar: अलवर का किसान हुआ बर्बाद, ओलावृष्टि से फसल हुई खराब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुरू की गई किसान सम्मान निधि कार्यक्रम सफलता पूर्वक चल रहा है. राज्य में भी पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में किसानों के हित के काम हुए थे. यहां भी जल्द ही भाजपा की सरकार आएगी और दोबारा किसानों के हित में काम होंगे. बीते 1 सप्ताह में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि हुई है जिससे खेतों में पड़ी खड़ी फसल खराब हो गई.

संस्कार पर निर्भर करता है सबकुछ
राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए चौधरी ने कहा कि सारी बातें संस्कारों की है. एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं जो देश को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा काम कर रहे हैं. जबकि दूसरी तरफ राहुल गांधी हैं जो विदेश में जाकर देश की छवि बिगाड़ने का काम करते हैं. उनकी सदस्यता संसद में बने कानून के तहत निरस्त की गई थी, लेकिन कांग्रेस इसे दुष्प्रचारित कर रही है. कांग्रेस देश की जनता को गुमराह कर रही है, लेकिन जनता बहुत समझदार है. वह इनकी बातों में नहीं आने वाली है और इनको पूरा जवाब देगी.

Last Updated : Apr 1, 2023, 10:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details