जोधपुर.जोधपुर में सबसे सुरक्षित माने जाने वाला भीतरी शहर भी अब सुरक्षित नहीं है. भीतरी शहर में दिनदहाड़े एक मकान में लूट हो गई. हाथीराम का ओडा क्षेत्र में एक मकान में घुसे बदमाश ने बच्ची की गर्दन पर चाकू (Knife on girl's neck) रख धमकाते हुए सास-बहू के कानों में पहने गहने उतरवा दिए. इनमें से एक सोने के व दूसरे टॉप्स आर्टिफिशियल थे. जाते समय बदमाश बच्ची के हाथ में पहनी चांदी के एक अंगुठी को भी खींच कर अपने साथ ले गया.
सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) में युवक नजर आया है. जिसको लेकर पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस ने बताया कि दाऊजी के मंदिर के पास रहने वाले पंकज भंसाली के घर पर उसकी मां, पत्नी और 7 साल की बेटी थी.
गले पर चाकू रख एक युवक ने उसकी मां और दादी से पहने हुए आभूषण खुलवा लिए और चलते बना. युवक के जाने के बाद महिलाओं ने शोर मचाया तो पता चला कि लूट हो गई है. जिसके बाद सूचना मिलने पर सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. महिलाओं से जानकारी प्राप्त करने के बाद दूसरे शहर में पुलिस के जवानों को दौड़ाया। इसके अलावा आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल ने शुरू कर दिया है.