फलोदी (जोधपुर). फलोदी क्षेत्र के खारा गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों पर घर में घुसकर कुछ लोगों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया. इस दौरान तीन महिलाओं सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें एंबुलेंस की मदद से राजकीय चिकित्सालय फलोदी लाया गया. जहां से घायल बुजुर्ग महिला की हालत बेहद गंभीर होने से जोधपुर रेफर कर दिया गया.
जानकारी के मुताबिक खारा निवासी हमले में घायल इस परिवार की एक युवती का रिश्ता बचपन में हमलावरों के रिश्तेदारों में छोटी उम्र में ही रिश्ता हो चुका था, जिसके चलते वयस्क होने पर युवती को जानकारी मिली की वह लड़का नशेबाज है. नशेबाज होने की जानकारी मिलते ही उसने रिश्ते को मानने से इंकार कर दिया. युवती ने उन लोगों के साथ ससुराल जाने के लिए मना कर दिया.