राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बचपन में शादी हुई थी...बड़ी होने पर युवती ने जाने से मना कर दिया, परिवार पर हमला कर पांच लोगों को किया घायल

फलोदी क्षेत्र के खारा गांव में पारिवारिक रिश्ते को लेकर 11 लोगों ने एक परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया. साथ ही लड़की का अपहरण करने की भी कोशिश की. हमले में 3 महिलाओं समेत पांच लोग घायल हो गए.

jodhpur news  phalodi news  family attacked in phalodi
परिवार पर हमला कर पांच लोगों को किया घायल

By

Published : Apr 21, 2020, 12:42 PM IST

फलोदी (जोधपुर). फलोदी क्षेत्र के खारा गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों पर घर में घुसकर कुछ लोगों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया. इस दौरान तीन महिलाओं सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें एंबुलेंस की मदद से राजकीय चिकित्सालय फलोदी लाया गया. जहां से घायल बुजुर्ग महिला की हालत बेहद गंभीर होने से जोधपुर रेफर कर दिया गया.

परिवार पर हमला कर पांच लोगों को किया घायल

जानकारी के मुताबिक खारा निवासी हमले में घायल इस परिवार की एक युवती का रिश्ता बचपन में हमलावरों के रिश्तेदारों में छोटी उम्र में ही रिश्ता हो चुका था, जिसके चलते वयस्क होने पर युवती को जानकारी मिली की वह लड़का नशेबाज है. नशेबाज होने की जानकारी मिलते ही उसने रिश्ते को मानने से इंकार कर दिया. युवती ने उन लोगों के साथ ससुराल जाने के लिए मना कर दिया.

यह भी पढ़ेंःकौन हैं केवलचंद...जिन्हें बोरवेल में गिरे बच्चों को देसी जुगाड़ से निकालने में महारत हासिल है

इस पर सोमवार शाम को आसपास के हमलावरों ने भोजासर के लोगों को सूचना देकर मौके का फायदा उठाकर किशोरी को लेने आए. लोगों ने जबरदस्ती उठाकर ले जाने का प्रयास किए जाने पर परिजनों द्वारा विरोध कर बीच-बचाव किया गया. इस पर लाठियों से लैस हमलावरों ने महिलाओं

और बच्चों पर हमला बोल दिया. हमले में एक बुजुर्ग महिला सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और एक गर्भवती महिला के साथ भी मारपीट की गई. फिलहाल पुलिस ने नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details