जोधपुर. धुंधाड़ा क्षेत्र के लूनी गांव के समीप जोधपुर जाने वाले मुख्य मार्ग पर शार्ट सर्किट के चलते एक कार में आग लग गई. घटना बुधवार दोपहर करीब 4 बजे की है. जैसे ही कार में आग लगी, देखते ही देखते आग तेजी से दहकने लगी. वहीं कार चालक मनोज कुमार गंभीर रूप से झुलस गया.
चलती कार में लगी आग, चालक बुरी तरह झुलसा...Video - jodhpur
जोधपुर के धुंधाड़ा क्षेत्र में दोपहर को एक चलती हुई कार में अचानकर आग लग गई. कार में सवार एक व्यक्ति ने जहां कूदकर अपनी जान बचाई वहीं कार चालक युवक बुरी तरह झुलस गया
जानकारी के मुताबिक मनोज कुमार ठेकेदारी का काम करता है. वह बुधवार को जालौर के बरवा गांव से अपनी कार लेकर जोधपुर की तरफ जा रहा था. जैसे ही वह धुंधाड़ा गांव के पास पहुंचा, शॉट सर्किट होने से उसकी कार में आग लग गई. देखते ही देखते कार में से तेजी से धुआं निकलने लगा.
वहीं कार चालक चेहरा और हाथ झुलस गया.
चालक के साथ में बैठे एक और युवक ने समय रहते कार से कूद कर अपनी जान बचाई. सूचना के बाद घायल को एंबुलेंस की मदद से धुंधाड़ा के राजकीय अस्पताल ले जाया गया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद चालक मनोज को जोधपुर रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज जारी है.