जोधपुर. नगर निगम जोधपुर की सड़कों के आसपास से निकलने वाले नालों की सफाई का काम शुरू कर दिया है. साथ ही जोधपुर की बाहरी क्षेत्रों में बहने वाले बड़े मुख्य नालों की भी सफाई का काम निगम ने शुरू करवा दिया है. जोधपुर नगर निगम महापौर घनश्याम ओझा का कहना है कि 15 जून से पहले जोधपुर की नालों की सफाई का काम पूरा कर दिया जाएगा.
जोधपुर नगर निगम ने नालों की सफाई 15 जून से पहले करवाने का किया दावा - jodhpur municipal corpotation
कुछ ही दिनों में मानसून दस्तक देने वाला है. इसे देखते हुए जोधपुर नगर निगम ने नालों की सफाई व्यवस्था सहित कई कार्यों को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं.
महापौर घनश्याम ओझा ने बताया कि जोधपुर के मुख्य नाले जैसे भैरव नाला और नेहरू पार्क के पीछे बहने वाले नाले की भी सफाई का काम पूरा किया जा चुका है. इससे बारिश के वक्त पानी भरने की समस्या कम होगी. महापौर ने बताया कि इस बार सफाई कर्मियों की नई भर्ती में लिए गए लोगों में से कई लोगों को इसी काम में लगाया गया है, जिससे कि पिछले साल नालों की सफाई में लगभग 5 करोड़ की लागत लगी थी. वहीं इस साल लगभग दो करोड़ की लागत में नालों की सफाई का काम पूरा किया जाएगा. मेयर घनश्याम ओझा ने बताया कि नगर निगम की टीम 15 जून से पहले नालों की सफाई का काम पूरा कर देगी.
गौरतलब है कि पिछले 2 सालों में जोधपुर के अलग-अलग क्षेत्रों के नालों में बहने से कई लोगों की मौत हो चुकी हैं. ऐसी घटना होने के बाद ही नगर निगम प्रशासन हरकत में आया और मानसून आने से पहले ही सफाई का काम करवाया जा रहा है. नगर निगम द्वारा नालों की किस तरह से सफाई की गई है वह तो मानसून आने के बाद ही पता चलेगा.