जोधपुर.प्रदेश कांग्रेस सरकार के 1 साल पूरे करने के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पाली संसद क्षेत्र के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी ने जोधपुर सर्किट हाउस में एक प्रेस वार्ता कर सरकार की विफलता बताई.
इस दौरान चौधरी ने कहा कि सरकार ने 1 साल में किसानों को पूरी तरह त्रस्त कर दिया है. राहुल गांधी ने 10 दिन में किसानों को ऋण माफ करने का लालच दिया था. वह आज तक पूरा नहीं हुआ है. जिसके चलते किसान त्रस्त है, दुखी है.
चौधरी ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जब भी सत्ता में आते हैं हमेशा रुपए का रोना रोते रहते हैं. जबकि केंद्र सरकार राज्य इनके हिस्से की राशि लगातार समय पर जारी कर रही है लेकिन, गहलोत है कि हमेशा इसको लेकर रोना रोते रहते हैं.
बीजेपी ने ली सर्किट हाउस पर प्रेस वार्ता पढ़ें- कांग्रेस सरकार के विरोध में भोपालगढ़ में भाजपा ने निकाला विरोध प्रदर्शन जुलूस
पीपी चौधरी ने कहा कि सरकार ने प्रदेश में 59 लाख किसानों का संपूर्ण कर्ज माफ करने का वादा किया था. लेकिन, आंकड़ों के अनुसार सिर्फ 56 सौ किसानों का कर्ज माफ हुआ है. 22 लाख ऐसे भी किसान हैं जिन्होंने राष्ट्रीय बैंको से लोन ले रखा था. उनको लेकर कोई निर्णय नहीं किया गया. अलबत्ता मंत्रिमंडल की कमेटी बनाकर इतिश्री कर ली. भाजपाई नेताओं ने कांग्रेस सरकार के 1 साल पर एक चार्जशीट भी जारी की जिसमें बताया गया कि किस तरह कांग्रेस सरकार पूरी तरह से अपने कार्यकाल में विफल साबित हो रही है.