जोधपुर. जिले के रातानाडा थाना क्षेत्र में गुमशुदगी का एक बड़ा मामला सामने आया है. जहां पर आर्मी अधिकारी ने अपने ही बटालियन में तैनात लांस नायक महेश चंद्र के खिलाफ मिसिंग कंप्लेंट दर्ज करवाई है. पुलिस रिपोर्ट के आधार पर लापता अधिकारी की तलाश में जुट गई है.
जोधपुर में आर्मी का जवान लापता...
जोधपुर के रातानाडा थाना क्षेत्र में गुमशुदगी का एक बड़ा मामला सामने आया है. जहां पर आर्मी अधिकारी ने अपने ही बटालियन में तैनात लांस नायक महेश चंद्र के खिलाफ मिसिंग कंप्लेंट दर्ज करवाई है.
रातानाडा पुलिस थाना अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि आर्मी के कर्नल जितेंद्र सिंह ने एक रिपोर्ट दी है कि उन्हीं की बटालियन में तैनात लांस नायक महेश चंद्र सैनी 15 दिन की छुट्टी पर अपने घर पर गया था. उसे 9 मार्च को वापस आर्मी कैंप में ज्वाइन करना था. लेकिन वह अभी तक वापस नहीं लौटा.
ऐसे में रातानाडा थानाधिकारी ने पुलिस में अपनी ही बटालियन के लांस नायक महेश चंद्र सैनी को लेकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पुलिस ने बताया कि रिपोर्ट के बाद कॉल लोकेशन के आधार पर लापता हुए सैनी की तलाश की जा रही है.
पुलिस की मुताबिक लापता हुआ सैनी पारिवारिक विवाद के चलते नहीं लौटा है. उसकी मोबाइल टावर की लास्ट लोकेशन नीमकाथाना की आ रही है. इस पर पुलिस द्वारा लास्ट लोकेशन के आधार पर नीमकाथाना क्षेत्र की पुलिस को इतला कर दी गई है.