राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर में 12 साल के छात्र ने बनाया राम मंदिर का मॉडल, लोगों ने दी शाबाशी - ETV Bharat Rajasthan News

जोधपुर में छठी कक्षा के छात्र ने कार्डबोर्ड से राम मंदिर का खूबसूरत मॉडल तैयार किया है. इसे देखकर शहर का हर आम और खास व्यक्ति छात्र की हौसला अफजाई कर रहा है.

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 10, 2024, 4:47 PM IST

छात्र ने बनाया राम मंदिर का मॉडल

जोधपुर. अयोध्या में 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले पूरा देश राममय हो गया है. मंदिर को लेकर लोगों की उत्सुकता देखी जा रही है. जोधपुर के कक्षा 6 के एक छात्र ने कार्डबोर्ड से राम मंदिर की रेप्लिका बनाई है. 12 साल की उम्र के इस छात्र ने पीएम नरेंद्र मोदी की प्ररेणा से यह काम किया है. साधारण परिवार से आने वाले इस छात्र की लोगों ने हौसला अफजाई भी की है. विधायक देवेंद्र जोशी, भाजपा अध्यक्ष देवेंद्र सालेचा सहित तमाम लोगों ने 12 साल के दक्ष को मंदिर बनाने के लिए शाबाशी दी है.

शहर के संजय गांधी कॉलोनी के एक छोटे से घर में रहने वाले दक्ष को कार्डबोर्ड से कलाकृतियां बनाने का शौक है. दक्ष ने बताया कि राम मंदिर से पहले उसने केदारनाथ मंदिर, नई संसद और अपने घर व स्कूल के मॉडल बनाए थे. 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बारे में जब उसे जानकारी मिली, तो तय किया कि वह राम मंदिर भी बनाएगा. छात्र ने इसमें कार्डबोर्ड के अलावा धागे की खाली गट्टियों का इस्तेमाल किया है.

12 साल के दक्ष ने बनाया राम मंदिर का मॉडल

इसे भी पढ़ें-कमाल की कलाकारी, मूर्तिकार ने 90 साल पुराने मकराना के संगमरमर पत्थर में राम के बाल स्वरूप को गढ़ा

लोगों ने बढ़ाया छात्र का उत्साह : छात्र दक्ष के पिता पृथ्वीराज आसेरी ने बताया कि राम मंदिर बनाने के बाद क्षेत्र में जब विकसित भारत संकल्प यात्रा का कैंप लगा तो उन्हें बुलाया गया, जहां पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सहित अन्य ने छात्र का उत्साहवर्धन किया. इसके बाद छात्र ने एक और छोटा राम मंदिर बनाया. मंदिर को देखने के लिए लोगों की भीड़ घर पर आ रही है. छात्र के पिता ने बताया कि 12 साल का दक्ष अपने काम को लेकर बहुत गंभीर रहता है. छोटी-छोटी चीजों से जब कलाकृतियां बनानी शुरू की, तो उसका हुनर निखरने लगा. उन्होंने बताया कि जब भी दक्ष कोई मॉडल बनाता है, तो पूरा काम खत्म करने तक चैन से नहीं बैठता. इस दौरान परिवार भी उसका पूरा ध्यान रखता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details