जोधपुर. अयोध्या में 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले पूरा देश राममय हो गया है. मंदिर को लेकर लोगों की उत्सुकता देखी जा रही है. जोधपुर के कक्षा 6 के एक छात्र ने कार्डबोर्ड से राम मंदिर की रेप्लिका बनाई है. 12 साल की उम्र के इस छात्र ने पीएम नरेंद्र मोदी की प्ररेणा से यह काम किया है. साधारण परिवार से आने वाले इस छात्र की लोगों ने हौसला अफजाई भी की है. विधायक देवेंद्र जोशी, भाजपा अध्यक्ष देवेंद्र सालेचा सहित तमाम लोगों ने 12 साल के दक्ष को मंदिर बनाने के लिए शाबाशी दी है.
शहर के संजय गांधी कॉलोनी के एक छोटे से घर में रहने वाले दक्ष को कार्डबोर्ड से कलाकृतियां बनाने का शौक है. दक्ष ने बताया कि राम मंदिर से पहले उसने केदारनाथ मंदिर, नई संसद और अपने घर व स्कूल के मॉडल बनाए थे. 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बारे में जब उसे जानकारी मिली, तो तय किया कि वह राम मंदिर भी बनाएगा. छात्र ने इसमें कार्डबोर्ड के अलावा धागे की खाली गट्टियों का इस्तेमाल किया है.